किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर गांव भावदीन के पास नेशनल हाइवे करेंगे जाम
4 किसान पानी की टंकी पर चढ़े 15 दिन से, टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात
हरियाणा में सिरसा जिले में वर्ष 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा के गांव नारायण खेड़ा में पेयजल केंद्र में बनी 150 फीट पानी की टंकी पर 4 किसान पिछले 15 दिन से चढ़े हुए हैं। किसानों ने बुधवार को सुबह दोपहर 12 बजे से नेशनल हाइवे जाम करने का फैसला लिया है।
जिसको लेकर विभिन्न गांवों से किसान नारायण खेड़ा में ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंच रहे हैं। यहां से हजारों ट्रैक्टरों में काफिला के रूप में नेशनल हाइवे पहुंचेंगे। इसी के साथ जिले भर के अनेक गांवों के किसान नेशनल हाइवे पर गांव भावदीन टोल प्लाजा के पास पहुंच रहे हैं।
उधर भावदीन टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी अजायब सिंह पुलिस बल के साथ तैनात है। महिला एवं पुरूष कर्मचारियों की जगह जगह ड्यूटी लगाई गई है।
जेसीबी, कंबाइन व टै्रक्टरों के काफिले में पहुंचे किसान
नारायण खेड़ा गांव में बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का समर्थन देने के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब, राजस्थान सहित अनेकों प्रदेशों से किसान ट्रैक्टर व वाहनों में पहुंचे रहे हैं।
किसान भरत सिंह ने बताया कि हमारी उमस के कारण तबीयत बिगड़ रही है। अब तो काफी दिक्कतें आ रही है। अभी तक टंकी पर चढ़े हुए दस दिन हो गये हैं। अधिकारी आते हैं, चले जाते हैं, मगर यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं कि आखिर बीमा क्लेम क्यों नहीं मिल रहा।
अब तो पानी की टंकी पर चक्कर आ रहे हैं। टंकी पर रात्रि के समय काफी तकलीफ झेलनी पडती है। रात्रि के समय नींद नहीं आ रही है। यहां पर कबूतरों की बीठ से बदूब आ रही है। वहीं जगह नहीं होने पर अच्छे से सो नही पा रहे हैं।
बाल्टी से पहुंचा रहे हैं सामान
किसानों तक आवश्यक सामान बाल्टी को रस्सी के सहारे ऊपर तक पहुंचाया जा रहा है। और किसानों का कहना है कि जब तक बीमा क्लेम उनके बैंक खातों में नहीं आएगा, तभी तक टंकी पर चढ़े रहेंगे