HARYANA:- बेटे के प्रेम प्रसंग के शक में बाप की कर दी हत्या, युवक ने पड़ोसी के घर में छिपकर बचाई जान धारदार हथियार से की गई हत्या - Choptapress.com

HARYANA:- बेटे के प्रेम प्रसंग के शक में बाप की कर दी हत्या, युवक ने पड़ोसी के घर में छिपकर बचाई जान धारदार हथियार से की गई हत्या

CRIME
Spread the love

बेटे के प्रेम प्रसंग के शक में बाप की कर दी हत्या, युवक ने पड़ोसी के घर में छिपकर बचाई जान
धारदार हथियार से की गई हत्या

हरियाणा के पानीपत में मर्डर का मामला सामने आया है। घटना पानीपत में अर्जुन नगर की है। जहां पर तीन भाइयों ने दोस्त के साथ सरेआम एक व्यक्तिकी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

युवकों को शक था कि उनकी भांजी के साथ व्यक्तिके बेटे का प्रेम प्रसंग है। बताया जा रहा है इस हमले में मरने वाले व्यक्ति के बेटे ने पड़ोसी के कमरे में छिपकर जान बचाई।

बताया जा रहा है कि यूपी प्रदेश के जिला कुशीनगर के माधोपुर बुजर्ग गांव के विश्वास गिरी अर्जुन नगर में किराये के घर में रहता है। उसके साथ छोटा बेटा पंकज भी रहता था। दोनों फैक्ट्री में कार्य करते थे।

सामने अयोध्या के एमीआलपुर गांव के छोटेलाल स्वजनों के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि छोटेलाल के बड़े बेटे अनूप को शक था कि उसकी 14 साल भांजी का पंकज के साथ प्रेम संबंध है।

राहुल ने बताया कि छोटे लाल के बड़े बेटे अनूप को शक था कि उसकी 14 साल भांजी के साथ पंकज का प्रेम प्रसंग है। अनूप पहले भी पंकज को जान से मारने की धमकी दे चुका था।

इसी दौरान शुक्रवार शाम को 5 बजे पंकज और विश्वास फैक्ट्री से कमरे पर लौटे और फिर बाजार में सामान खरीदने चले गये थे। पीछे से अनूप आया तो कमरा बंद था। वह पड़ोस की महिला को बोल गया कि वो बाप बेटा की हत्या कर देगा।

बतायाा जा रहा है कि बताया कि जैसे ही बाप बेटा कमरे पर लौटे तो अनूप ने झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद बाप बेटा राहुल के दूसरे मकान पर आए और उसे अपने साथ बुलाकर ले गए।

जैसे ही वह गेट के अंदर घुसे तो अनूप ने अपने छोटे भाई संदीप, प्रदीप और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर तेजधार हथियार से बाप बेटा पर हमला कर दिया।

इसके बाद आरोपितों ने बीच-बचाव के लिए आए राहुल पर भी हमला किया। इससे उसका हाथ जख्मी हो गया। हमले के कारण पंकज के पिता विश्वास की उसी समय पर मौत हो गई।

पंकज दौड़ कर पड़ोसी के कमरे में छिप गया और अंदर से कुंडी लगाकर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर खर्ब और थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी नरेंद्र कुमार एफएसएल टीम ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

HARYANA :- HSEB डिप्लोमा इंजीनियर्स ने 10 दिन में मांगें पूरी न होने पर स्टोर के मुख्य द्वार पर लगाएंगे धरना

 

 

TALENT:- जॉर्जिया में अन्तर्राष्ट्रीय मैथेमेटिक्स कांफ्रेंस में भाग ले रही है हरियाणा के सिरसा की बेटी, कृतिका गुप्ता

 

 

HARYANA:- सोने की शुद्धता से कोई समझौता नहीं, अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ाने का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *