HARYANA HIGH ALERT : हरियाणा हाई अलर्ट पर, इंटरनेट बंद के साथ नूंह में कर्फ्यू और 9 जिलों में धारा 144 लागू - Choptapress.com

HARYANA HIGH ALERT : हरियाणा हाई अलर्ट पर, इंटरनेट बंद के साथ नूंह में कर्फ्यू और 9 जिलों में धारा 144 लागू

MEWAT NUH
Spread the love

हरियाणा हाई अलर्ट पर, इंटरनेट बंद के साथ नूंह में कर्फ्यू और 9 जिलों में धारा 144 लागू
नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई

हरियाणा के नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने टीम गठित कर दी गई है। इसके लिए बता दें कि 15 टीम बनाई गई है। ये भी बता दें कि बुधवार को भी हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुई हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में बुधवार को भी कर्फ्यू लगा रहेगा।

राजस्थान सीमा को किया गया है सील

दो दिन पहले हुए दंगे के बाद नूंह में तो स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी मामले में सीआईडी भी इनपुट जुटा रही है। उपद्रव को देखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। हरियाणा के साथ लगती राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी सील किया गया है।

बता दें कि हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। जिला प्रशासन किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठा रहा है। हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है।

परीक्षा रद

नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में दसवीं और बारहवीं की 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इधर, हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगों में जान गंवाने वाले होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपये दिए जाएंगे।

 

 

 

NCM SIRSA : पूर्व छात्रा ने CSIR के द्वारा ली गई राष्ट्रीय स्तर की Net परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर JRF+Net में प्राप्त की 22वीं रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *