हरियाणा में बदलेगा मौसम, फिर से सक्रिय होगा मानसून; झमाझम होगी बरसात
आने वाले समय में इन जिलों में होगी बरसात
अगस्त माह में हरियाणा प्रदेश के अंदर कई जिलों में बरसात हुई। ज्यादात्तर जिलों में बरसात नहीं होने से फसलों को भी नुकसान हुआ। कई जगह पर फसलें खराब भी हो गई।
प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा।
वर्तमान मानसून सीजन में इस वर्ष के सबसे लंबे सूखे दौर के बाद अब मानसून में नए सिरे से सक्रियता के आसार बन रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात वीरवार को शुरुआत से इसकी स्पष्ट झलक दिखाई दी।
दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के कई क्षेत्रों में बादल बरसने से लोगों ने राहत महसूस की है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 सितंबर से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। प्रदेश में मुख्य रूप से बहादुरगढ़, नूंह, पलवल, तावडू, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, बावल, रेवाड़ी, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, भद्रा, लोहारु और चरखी दादरी में मौसम ने करवट ली।
पटौदी, कोसली, फरीदाबाद, जगाधरी, छछरौली आदि क्षेत्रों में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवा चलने की स्थिति बनी है।
हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यह सिलसिला जल्द ही थमने के बाद प्रदेश में 13 सितंबर से एक बार फिर बरसात गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।
G-20 Delhi:- विदेशी महमानों की सुरक्षा को लेकर ट्रेन और बस प्रभावित, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
horoscope:- कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन
HARYANA :- सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई रिषभ पर फायरिंग: निशाना चूकने से बच गई जान
HARYANA :- सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई रिषभ पर फायरिंग: निशाना चूकने से बच गई जान