हरियाणा रोडवेज कर्मचारी मांगों को लेकर सोमवार से करेंगे आंदोलन की शुरूआत, सोमवार को मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन की शुरुआत
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कमेटी की बैठक कर्मचारी भवन रोहतक में राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना की अध्यक्षता में लिया गया।
इस बैठक में हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ द्वारा लिपिकों का वेतनमान 35400 करने की मांग को लेकर घोषित आंदोलन में यूनियन द्वारा समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
सभी कर्मचारी होंगे एकत्रित होंगे
जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि 10 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे हरियाणा के सिरसा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में सभी कर्मचारी एकत्रित होंगे।
इसके बाद जिला लघु सचिवालय में कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया जाएगा।
मंगलवार को ये करेंगे कर्मचारी
बताया जा रहा है कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला सिरसा इन कर्मचारियों का पूर्णतया समर्थन करता है और ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को चेतावनी देता है कि सोमवार तक कर्मचारियों की मांग संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा अह्म फैसला लिया जाएगा, जिस पर सभी जिला कमेटियां फूल चढ़ाने का काम करेगी।
सभी विभागीय यूनियन, रिटायर्ड कर्मचारी व सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों से अपील है कि सभी साथी समय पर पहुंचे और हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ की हड़ताल को कामयाब करें। उन्होंने कहा कि एकता में बड़ी शक्ति है और मिलकर लड़ेंगे तो आंदोलन में विजय अवश्य मिलेगी।