हरियाणा: हरियाणा की नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में प्लाटों की होगी आनलाइन बोली
जानिए कब होगी बोली, कितने प्लांटों की होगी आनलाइन बोली
हरियाणा के सब यार्ड अनाजमंडी नाथूसरी चौपटा में प्लाटों की बिक्री ई ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी। इस बोली में भाग लेने के लिए बोलीदाता को वेबपोर्टल और पर व पासवर्ड के लिए पंजीकरण करना होगा।
जिसके बाबत 200 रुपये की पंजीकरण फीस देय होगी। जिसका भुगतान नेट बेकिंग, डेबिट कार्ड व कर्डिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। इसके बाद प्लाटों की बिक्री ई ऑक्शन के माध्यम १४ सितंबर
पंजीकरण शुरू
नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है। बोली में भाग लेने के लिए ईएमडी की राशि पोर्टल पर दिए गए ब्यौरा के अनुसार जमा करवानी होगी।
एक से ज्यादा प्लाट खरीदने के लिए प्रत्येक प्लाट के लिए इच्छुक बोलीदाता को अलग से ईएमडी जमा करवानी होगी। प्लाटों की बिक्री ई ऑक्शन दिनांक १4 सितंबर को सुबह दस बजे आरंभ होकर शाम 6 बजे के बाद कोई नया दौर शुरू नहीं होगा
सफल बोलीदाता को ये करना होगा
बोली की दस प्रतिशत राशि 48 घंटे में जमा करवानी होगी
बोली की १५ प्रतिशत राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन भीतर जमा करवानी होगी
बोली की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान नियमों के अनुसार करवाना होगा।
इस बोली के लिए अधिक जानकारी प्रशासक मार्किट कमेटी से ले सकते हैं।
CAREER:- एसएसबी में ASSITANT कमांडेंट के पदों की निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन
AZAB – GAZAB :- जब गरीबों के बैंक खाते में पहुंचे 2-2 लाख रुपये, जानिए बाद में क्या हुआY