Chopta Press, Chandigarh
गांव अलीमोहम्मद में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ
गांव अलीमोहम्मद (केशवपुरम) में सरपंच व गांव के प्रमुख निवासियों की एक बैठक पंचायत भवन में की गई। बैठक में मेरा गांव-मेरा तीर्थ समिति के सहयोग से 5 नए सेवा व्रती कार्यकर्ता बनाकर नई समिति का गठन किया गया व एक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सेवा भारती हिसार विभाग के सह विभाग प्रमुख, बिहारी लाल बंसल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की और सेवा भारती के उद्देश्यों व कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृष्ण मलिक, बलवीर सिंह चौहान, प्रेम कांता बंसल, अध्यापिका कुमारी पार्वती व गांव के सरपंच गुगन राम, कृष्ण कुमार, सत्यनारायण, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, दुलीचंद सेवानिवृत पटवारी, फकीरचंद, बृजलाल, लिछमन राम, पवन, मेनपाल, श्रवण, रामसिंह, भूप सिंह, प्रताप, सतबीर, रामेश्वर, सुभाष, दशरथ, सुशीन, संतलाल, रामकुमार व बाल संस्कार केंद्र के बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
गांव नारायण खेड़ा मे सिरसा जिले के गांव -गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे