JJP:- 25 सितंबर को सीकर में जेजेपी की रैली होगी ऐतिहासिक, अनिल कासनिया - Choptapress.com

JJP:- 25 सितंबर को सीकर में जेजेपी की रैली होगी ऐतिहासिक, अनिल कासनिया

JJP
Spread the love

Rai Singh Klawat, Chopta Press

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में अनेक गांवों को सडक़ों से जोडऩे का काम किया अनिल कासनिया
25 सितंबर को सीकर में जेजेपी की रैली होगी ऐतिहासिक

 

 

JJP
JJP

जननायक जनता पार्टी के ऐलनाबाद हल्का के अध्यक्ष अनिल कासनिया ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हर घर झंडा अभियान को लेकर प्रत्येक द्वार पर पहुंचने का काम करेगी, व पार्टी की नीतियों व आमजन की समस्या का निदान करने का काम करेगी।

अनिल कासनिया रविवार को चौपटा की शिव मंदिर संत हरीश धर्मशाला में ऐलनाबाद हलके के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को सीकर में जेजेपी की रैली ऐतिहासिक होगी।

 

 

Anil Kasnia
Anil Kasnia

उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में अनेक गांवों को सडक़ों से जोडऩे का काम किया। वही महिलाओं को राशन डिपो देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।

कासनीया ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य बनता है कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें वह मिशन दुष्यंत 2024 को लेकर आमजन को बताए । इस अवसर पर उन्होंने 25 सितंबर को स्वर्गीय चौधरी देवीलाल  की जयंती पर सीकर में आयोजित पार्टी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया।

पार्टी से जोडऩे का काम कर: वर्मा

जेजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहां की एक बुथ एक योद्धा, एक बूथ एक सखी को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आम जन को पार्टी की नीतियो से अवगत करवा कर पार्टी से जोडऩे का काम करें।

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होती है इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का पूरा मान व सम्मान मिलता है। उन्होंने पार्टी के सफल कार्यकर्ता सम्मेलन पर पार्टी के हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया व समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भागीराम, राधेश्याम शर्मा कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी, सुरेंद्र बेनीवाल, अजनी लड्ढा, युवा जिला प्रधान रणदीप मठदादू सुखविंदर सिहाग, सगंनजीत गिल, प्रेम कुकरेजा,युवा हलका अध्यक्ष राजवीर रोड, शांतनु गोदारा, गौरू बुमरा ने भी सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर कृष्ण शाहपुरिया राजकुमार सिहाग, संजीव शिवर, कृष्ण बेनीवाल, राकेश जांदू, हनुमान काशनिया, भूप सिंह खारिया, हरि सिंह, त्रिलोक पूनिया, राजेंद्र ढिल्लों पूर्व सरपंच, सुरजीत ढिल्लों ,जयवीर काशनिया, मदन गाट ,सतपाल बेनीवाल, विनोद बाना, जेपी बेनीवाल, नरेश जांगड़ा, जयवीर कासनिया, विनोद बिजारणिया सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता शरीक हुए।

 

 

 

 

INDIA :- महिला मित्र के लिये प्रेमी बना चोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *