हर हित योजना: हर हित योजना के तहत जाने किसे कितना फायदा मिलेगा - Choptapress.com

हर हित योजना: हर हित योजना के तहत जाने किसे कितना फायदा मिलेगा

Spread the love

हर हित योजना : हर हित योजना के तहत जनरल स्टोर के लिए ऐसे मिलेगी 50 हजार की सहायता राशि, 50 हजार रुपये के मुद्रा लोन का प्रथम 2 वर्ष का ब्याज भी सरकार करती है वहन

हरियाण सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। इसी कड़ी में हर हित योजना के तहत सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सहायता मुहैया करवाई जा रहा है।

ऐसे परिवारों को स्टोर निर्माण के लिए 50 हजार रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत 50 हजार रुपये मुद्रा लोन का ब्याज 2 वर्ष तक के लिए सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

एक लाख रुपये से कम आय वालों को मिलेगा योजना का फायदा

हरियाणा में सिरसा के उपायुक्तपार्थ गुप्ता ने बातया कि सरकार ने राज्य के जरूरतमंद परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत हर हित योजना का लाभ दिया जा रहा है।

योजना में एक लाख से कम आय वाले परिवारों को हर-हित योजना के तहत सहायता की जाएगी। इस योजना के तहत चिन्हित किए गए परिवारों को हर हित स्टोर योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।

अंत्योदय परिवारों के कौशल विकास स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए प्रयास किए जाएंगे। योजना के तहत जिस परिवार की सालाना आय एक लाख से कम है उनको हर हित स्टोर के निर्माण में 50 हजार रुपये तक की राशि का सहयोग दिया जाएगा।

यह योग्यता जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र भी संबंधित व्यक्ति के पास होना जरूरी।

इसके लिए न्यूनतम 200 वर्ग फुट की जगह का होना भी जरूरी, उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुद्रा लोन के 50 हजार रुपये का ब्याज 2 साल तक सरकार वहन करेगी।

हर हित स्टोर की फ्रेंचाइजी के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। योजना के लाभ के लिए 21 से 35 वर्ष तक की आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *