Rai Singh Klawat, Chopta Press
SIRSA:- लुदेसर गांव की एक बहन सेना में मेजर तो दूसरी आईआईटी धनबाद में है असिस्टेंट प्रोफेसर
आज के समय बेटियां किसी से भी पीछे नहीं है, यह साबित कर दिया है हरियाणा में सिरसा जिले के गांव लुदेसर की दो बहनों ने। एक बहन सेना में मेजर रेणू गाट तो दूसरी आईआईटी धनबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नीरू बाला लगी हुई है।
डा. नीरू हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर लगी है। वैसे गांव लुदेसर को वीरों की भूमि कहा जाता है। इस गांव के जवानों ने जब जब देश पर संकट आया। देश के वीर जवानों ने अपना अहम योगदान दिया। देश की आजादी से लेकर अनेक लड़ाई देश के वीर जवानों ने लड़ी है।
गांव निवासी विजेंद्र सिंह गाट सेना में हवलदार के पद पर रहे हैं। उनके दो बेटियां रेणू व डा. नीरू बाला है। इससे पहले रेणू गाट लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुई। अब मेजर के पद पर पदोन्नति हो चुकी है। विजेंद्र गाट ने कहा कि आज बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है।
बीएससी में गोल्ड मेडललिस्ट रही है
डा. नीरू बाला दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी के अंदर गोल्ड मेडललिस्ट रही है। इसी के साथ साथ एमएससी में सिल्वर मेडललिस्ट रही है। डा. नीरू हैदराबाद आईआईटी से मैथेमेटिक्स में पीएचडी कर चुकी है। यही नहीं मुंबई से डबल डॉक्टरेट कर चुकी है। नीरू अब आईआईटी धनबाद में पढ़ाई करवाएगी। उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।हर मां बाप का सपना
विजेंद्र सिंह गाट ने कहा कि दोनो बेटियां को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाना हर मां बाप का भी सपना होता है। मेरी बेटियों ने इसको पूरा किया। समाज को एक संदेश भी दिया है कि अगर हौसले बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं होती।
बस सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत से हर मुकाम पाया जा सकता है। आज अपने आपने क्षेत्र में दोनो खुश है। समाज उनसे प्रेरणा लेता है। मेरी भी प्रार्थना है की बेटियों को बोझ न समझे उन्हें आगे बढऩे का पूरा मौका दे। एक दिन कोई बेटी चांद पर होगी
INDIA : इंडिया में होने वाले जी 20 में कितने देश होंगे शामिल