पेट दर्द होने पर करें ये उपाय नही रहेगी परेशानी
पेट के दर्द का रामबाण उपचार है यह एक मसाला, आपको मिलेगी चुटकियों में राहत
पेट दर्द में इस मसाले का करें सेवन
कई बार अचानक पेट दर्द हो जाता है। इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर पेट दर्द का घरेलु तरीके से भ्ी उपचार किया जा सकता है। इसके लिए डेली लाइफ के नॉर्मल कार्य को भी अंजाम देना मुश्किल हो जाता है। अगर आप चाहते है कि किसी घरेलू नुस्खे से इसका चुटकियों में इलाज हो जाए तो आपको बस किचन में रखा एक मसाला उठा लें।
आपको बता दें कि पेट दर्द में क्यों फायदेमंद है अजवाइन
आपके पेट में गैस या मरोड़ के कारण अक्सर आपको पेट दर्द होता है। इससे राहत पाने के लिए आप एक एक चौथाई चम्मच अजवाइन लें और इसे डायरेक्ट चबाकर खा लेंद्ध इसकी कड़वाहट आपको थोड़ी देर के लिए जरूर परेशान करेगी, लेकिन चुटकियों में फायदा मिलेगा।
http://जानिए क्या है आयुष्मान चिरायू योजना
बता दें कि अगर पेट दर्द की परेशानी ज्यादा है और आप अजवाइन को चबाकर खाना नहीं चाहते तो इसके लिए आप एक ग्लास पानी में थोड़ा अजवाइन मिलाकर गर्म कर लें और गुनगुना होने पर इसे पी जाएं, ऐसा करने से पेट दर्द का पक्का उपचार होगा।
इंडिया में ऑयली और स्पाइसी फूड खाने का चलन काफी बढ़ रहा है। इससे एसिडिटी और पेट दर्द की शिकायत होती है, इसके लिए 1 ग्राम अजवाइन लें और इसे एक बादाम के साथ चबाकर खा लें, उम्मीद है कि आपको जल्द राहत मिलेगी।
सुबह के समय नाश्ते में ब्रेड की जगह खाएं गेहूं का दलिया, आपकी सेहत को होंगे 5 जबरदस्त फायदे.
केला और सोया समेत यह 9 चीजों से हड्डियां होंगी मजबूत, शरीर बन जाएगा लोहा.
अगर आप हरी मिर्च ज्यादा खा रहे हैं तो हो जाए सावधान, वरना कई परेशानियों से आप नहीं बच पाएंगे.
कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल
विक्रम-प्रज्ञान को लेकर बड़ी खबर, चंद्रमा पर ढलने वाली है शाम, लौटेगी ठंडी रातें
वायरल फीवर की चपेट में आने पर अपनायें ये उपाय
कपास की गुणवत्ता पर ध्यान देना क्यों है जरूरी