गुगल मैप बना 2 चिकिस्तकों की मौत कारण
कार नदी में समाई, भारी बरसात की वजह से उस समय विजिबिलिटी काफी कम थी
भारी बरसात की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। कार में सवार चिकित्सक गूगल मैप के बताए हुए रास्ते पर चल रहे थे, लेकिन प्रतीत होता है कि मैप में बताए गए बाएं मोड़ की जगह पर वह गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए। घटना के केरल में कोच्चि के पास गोथुरुथ की है। जहां पर एक कार पेरियार नदी में गिर गई।
http://पेट दर्द होने पर करें ये उपाय नही रहेगी परेशानी
घटना शनिवार देर रात्रि की है। इस दुर्घटना में कार में सवार दो चिकित्सकों की मौत हो गई। चिकित्क अद्वैत और अजमल के एक निग्र हॉस्पिटल में कार्यरत थे। घटना शनिवार देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे की है। पुलिस ने बताया है कि कि इन चिक्त्सिकों के साथ सफर कर रहे 3 अन्य व्यक्ति भी दुर्घटना में घायल हो गए. घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।
कैसे हो गया यह हादसा
केरल पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि कार का चालक गूगल मैप के डारेक्शन का पालन करते हुए उस एरिया में पहुंचा था. उन्होंने कहा कि भारी बरसात की वजह से उस समय विजिबिलिटी काफी कम थी।
वह गूगल मैप के बताए हुए रास्ते पर चल रहे थे। लेकिन प्रतीत होता है कि मैप में बताए गए बाएं मोड़ की जगह पर वे गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए।
इस दौरान वह के आसपास मौके पर उन्हें बचाने के लिए पहुंचे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की जानकारी दी। एक व्यक्तिे बताया कि एक महिला सहित 3 लोगों को निकाला गया. गोताखोरों की टीम को चिकित्सकों के शवों को निकालने के कार्य में लगाया गया। अब घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है)
पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद करने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उन्हें उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। इस घटना की जांच जारी है। स्वजनों ने अचानक ये सब कैसे हो गया, हमें इसका कोई अंदाजा नहीं है।
पेट दर्द होने पर करें ये उपाय नही रहेगी परेशानी
कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल
विक्रम-प्रज्ञान को लेकर बड़ी खबर, चंद्रमा पर ढलने वाली है शाम, लौटेगी ठंडी रातें