अध्यापकों के पदों के लिए निकली है बंपर भर्ती, 25 हजार 998 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
टीजीटी और प्राइमरी टीचर्स के पदों पर होगी भर्ती
अध्यापक बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अध्यापकों के पदों के लिए बंपर भर्ती निकली हुई है। इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 25 हजार 998 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत टीजीटी और प्राइमरी टीचर्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ऐसे करें आवेदन
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में निकली भर्ती के लिए जल्द आवेदन करें। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 सितंबर तक ऑनलाइन करना होगा। अध्यापकों के पदों पर निकली भर्ती के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है ऐसे में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को देख लें।
वैकेंसी डिटेल
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5469 पद
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5531 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (भाषा) – 2459 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी भाषा) – 2529 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2467 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2535 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2470 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2538
सैलरी
यह आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी के साथ साथ रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को राजकीय नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहींं एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 वर्ष मिलेगी। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन होने पर उम्मीदवार को प्रतिमाह 29 हजार 200 रुपये से लेकर 92 हजार 300 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
केरियर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें choptapress.com
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 50 रुपए तय की गई है। उम्मीदवारों द्वारा फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।