बिजली कर्मचारी कल लेंगे बड़ा फैसला - Choptapress.com

बिजली कर्मचारी कल लेंगे बड़ा फैसला

ELECTRIC WORKERS UNION HARYANA
Spread the love

हरियाणा के बिजली कर्मचारी कल मीटिंग कर लेंगे बड़ा फैसला, 11वें दिन जारी रहा धरना

बिजली कर्मचारी इन मांगों को लेकर सिरसा में कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

 

हरियाण के बिजली कर्मचारी मांगों को लेकर सिरसा में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा देवेंदर सिंह पुनिया सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में में बुधवार को महा पड़ाव लघु सचिवालय सिरसा में 11वें दिन भी जारी रहा। मंच का संचालन भूपेंदर सिंह यूनिट प्रधान बेरी ने किया। 22 अक्टूबर 2023 को विशाल आक्रोश प्रदर्शन में भारी संख्या में कर्मचारी हिस्सा लेंगे। बिजली मंत्री के सचिव को 16 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।

यूनियन के प्रदेश उप प्रधान लोकेश कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर 23 को बिजली मंत्री ने यूनियन की वार्ता समिति के साथ तीसरे दौर की बातचीत की। यूनियन ने अपनी सभी 16 मांगों को विस्तार से 2 घंटे मीटिंग में रखा।

 

पिछले 4 वर्ष से यूनियन बिजली मंत्री हरियाणा सरकार को अपनी मांगों को लेकर निचले स्तर से लेकर उच्च अधिकारी गण तक ज्ञापन के माध्यम से अपना मांग पत्र सौंप चुकी है। जानबूझकर अधिकारी माहौल खराब करना चाहते हैं यूनियन कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती।

आज करेंगे बैठक

समस्याओं का हल ना हुआ तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 12 अक्टूबर 2023 को राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग पटवार भवन सिरसा में सुबह 11 बजे होगी। आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। धरने पर बैठी आशा वर्कर्स को समर्थन देते हुए कहा कि महिला वर्कर 65 दिनों से हड़ताल पर बैठी हैं, जल्द से जल्द इनकी भी समस्याओं का हल किया जाए। कच्चे और पक्के कर्मचारियों की मांगों को लेकर यह पड़ाव 21 अक्टूबर 23 तक चलेगा।

 

http://गेहूं की इन किस्मों की खेती कर ले बंपर पैदावार

इस अवसर पर प्रभु दयाल राज्य सचिव, अविनाश चंद्र कंबोज उप राज्य प्रधान, मदनलाल सर्कल सचिव, सुरजीत सिंह बेदी, बाबू लाल यूनिट प्रधान सिटी, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान, सब अर्बन रामवीर सिंह, राज्य सचिव दलबीर सिंह हुड्डा, बहादुरगढ़ यूनिट प्रधान विजेंद्र सैनी, ब्लॉक प्रधान जोगिंदर, यूनिट कैशियर सुनील झज्जर, यूनिट सचिव जयवीर, जितेंद्र, चंद्रकांत, राकेश, नरेन्द्र एसकेएस ब्लॉक उप प्रधान बेरी, ललित सोलंकी, मीत चंद मौजूद रहे।

 

 

गेहूं की इन किस्मों की खेती कर ले बंपर पैदावार

 

 

प्राइवेट बस चालक परिचालक से चौपटा में मारपीट

 

 

हरियाणा में शीघ्र ही ये कालोनी होंगी पास, सीएम ने दिया आश्वसान

 

आशा वर्कर्स ने आगामी डिप्टी सीएम आवास पर पड़ाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *