ITBP में कॉन्स्टेबल ड्राइवरों की निकली है भर्ती, जल्द से जल्द करें आवेदन, दसवीं पास के लिए निकली नौकरी आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक
अगर आप दसवीं पास कर चुके हैं। आपको ड्राइवर की नौकरी करना चाहता हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरी मौका है। क्योंकि आइटीबीपी में ड्राइवरों की नौकरी निकली हुई है।
इसके लिए दसवीं पास ही योग्यता रखी गई है। आपको ये भी बता दें कि कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के 458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ऐसे करें आवेदन
आईटीबीपी में भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है, ये भी बता दें कि आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, अनुसूचित जाति के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए हैं।
ऐसे होगा चयन
आपको ये भी बता दें कि आईटीबीपी में भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की डेट, समय और स्थान के बारे में जल्द ही उम्मीदवार को सूचित कर दिया जाएगा।
इस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल तक रखी गई है। यह भी बता दें कि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी।
ये शैक्षिक योग्यता जरूरी
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए योग्यता भी रखी गई है। इसके लिए दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है। इस भर्ती में चयन होने पर उम्मीदवार को प्रतिमाह 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।