आशा वर्कर्स ने लिया बड़ा फैसला - Choptapress.com

आशा वर्कर्स ने लिया बड़ा फैसला

ASHA WORKERS
Spread the love

आशा वर्कर्स ने लिया बड़ा फैसला, वर्कर्स मांगों को लेकर बुधवार को ये करेगी

 

आशा वर्कर्स मांगों को लेकर पिछले 71 दिन से दे रही है धरना

 

हरियाणा में आशा वर्कर्स मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। अब वर्कर्स ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। आशा वर्कर्स की जिला सचिव पिंकी शाक्य ने बताया कि बुधवार को यानि 18 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कोठी का घेराव करते हुए 24 घंटे का पड़ाव डाला जाएगा। सरकार जब तक  मांगों का समाधान नहीं करती है, तब तक आशा वर्कर्स आंदोलन को और तेजी से बढ़ाते हुए यूं ही संघर्ष जारी रखेंगी।

आशा वर्कर्स ने सिरसा के लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर 71वें दिन भी धरना जारी रहा। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला कोषाध्यक्ष शिमला झोपड़ा ने धरने की अध्यक्षता की आर मंच संचालन सुलोचना व रेखा रानी ने किया।

 

 

आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान दर्शना रानी ने बताया कि मुख्य सचिव राजेश खुल्लर के साथ सोमवार को दूसरी बार वार्ता हुई। उन्होंने मांगों पर आश्वासन दिया, लेकिन यूनियन के डेलिगेशन के साथ सभी मांगों पर सहमति नहीं हुई। मुख्य सचिव राजेश खुल्लर व सभी अधिकारियों ने दो-तीन दिन के बाद मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के बाद ही अंतिम फैसले की बात कही।

आशा वर्कर्स ने कहा कि जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं होता है, तब तक आशा वर्कर्स का धरना जारी रहेगा। आशा वर्कर्स की जिला सचिव पिंकी शाक्य ने बताया कि आशा वर्कर 71 दिन से लगातार धरने पर बैठी है। सन् 2018 से सरकार ने महंगाई बढ़ाई है और काम बढ़ाया है, लेकिन आशाओं के वेतन में एक भी पैसा की वृद्धि नहीं की है।

 

आशा वर्कर्स की मुख्य मांगें 26000 न्यूनतम वेतन, ईएसआई-पीएफ  का लाभ दिया जाए और जो बहनें शहीद हुई हैं, उनके परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।  इस अवसर पर रोशनी दड़बा कलां, उषा रानी, पुष्पा रानी, विजयलक्ष्मी, मीनाक्षी मौजूद रही।

स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री करवाने के लिए अब ये करना होगा

जाने स्टायलिश बॉलीवुड क्वीन दिशा पाटनी को

मेरी माटी मेरा देश

अंबाला में हुआ नकली दवाओं का भंडाफोड

महाराजा अग्रसेन काल की सभ्यता से दुनिया होगी रूबरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *