देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल - Choptapress.com

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

ch. Devilal
Spread the love

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल  का 25 सितंबर को जन्म दिवस है। उनके जन्म दिवस पर हर बार बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। चौधरी देवीलाल को इस दिन सभी लोग याद करते हैं। आज उनके जीवन से जुड़ी जानकारी आपके साथ सांझा कर रहे हैं।

मुझे तो ताऊ ही रहने दो, कह कर प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ी

आपको बता दें कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal को भारतीय राजनीति का दबंग ताऊ कहा जाता था। लंबे चौड़े कद काठी वाले चौधरी ताऊ को दबना उनकी आदत में नहीं था। चौघरी देवी लाल अपने स्वभाव और खरी बोली के लिए भी काफी मशहूर थे। इसी वजह से वह हमेशा विवाद से जुड़े रहते थे।

 

उनका गवर्नर वाला किस्सा हमेशा लोगों की जुबान पर रहता है, दरअसल हुआ यू कि हरियाणा में 1982 में विधानसभा चुनाव हुआ। इस चुनाव के दौरान 90 सीटों वाले विधानसभा में 36 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी।

इस चुनाव जीतने के बाद किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था और यह राज्यपाल पर निर्भर करता था कि वह किस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं। उस समय हरियाणा में गणपतराव देवजी तपासे गर्वनर थे।

राज्यपाल ने पहले देवी लाल को 22 मई 1982 को सरकार बनाने के लिए बुलाया। इसी बीच भजनलाल कांग्रेस और निर्दलियों को एक करके उसके नेता घोषित कर दिए दिया गया। उनके पास बहुमत के लिए 52 विधायकों का समर्थन था।

इसके बाद क्या हुआ कि इस फैसले के बाद गवर्नर तपासे ने फौरन भजनलाल को बुलाया और मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलावा दी, इसी को लेकर देवी लाल आग बबूला हो गए और वो अपने और बीजेपी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे गए और इस बात को लेकर उनमें और गर्वनर के बीच जमकर विवाद हुआ।

उस समय यह विवाद इतना बढ़ गया कि ताऊ देवी लाल ने राज्यपाल को गुस्से में एक थप्पड़ लगा दिया। इसके बाद तो यह देख हर कोई सन्न रह गया, थप्पड़ की बात सुनते ही राज्यपाल के गार्ड तुरंत वहां पहुंच उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस थप्पड़ की गूंज काफी दिनों तक भारतीय राजनीति में सुनाई देती रही। क्योंकि तपासे पुराने नेता थे।

 

http://चंद्रयान 3 को लेकर बड़ी खबर

 

ये है ताऊ देवीलाल का परिवार

आपको बता दें कि पूर्व उप प्रधानमत्री चौधरी देवी लाल former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal के पिता का नाम लेख राम था। ताऊ देवीलाल का जन्म तेजाखेड़ा गांव में 25 सितंबर 1914 को हुआ था।

उनका विवाह सन 1926 में हरखी देवी साथ हुआ। उनकी कुल 5 संतानें हुई जिनमें चार पुत्र तथा एक पुत्री थी। उनके पुत्रों के नाम है ओमप्रकाश चौटाला, प्रताप चौटाला और रणजीत सिंह तथा जगदीश चौटाला। देवी लाल के बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला भी हरियाणा के 3 बार मुख्यमंत्री बने।

 

 

Leave me TAU, left the Prime Minister’s chair saying

Let us tell you that former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal was called the domineering uncle of Indian politics. It was not in his habit to subdue Chaudhary Tau, who was tall and built. Chaughari Devi Lal was also very famous for his nature and frank words. For this reason he was always associated with controversy.

 

राजकीय महिला कालेज व रतिया के  ख़ालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय के बीच सांझा कार्यक्रम

 

 

मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना

 

 

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने कर दिया एलान

 

 

 

3 thoughts on “देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *