भारतीय किसान एकता ने सौंपा ज्ञापन - Choptapress.com

भारतीय किसान एकता ने सौंपा ज्ञापन

BKE
Spread the love

हरियाणा के सिरसा जिले की सभी अनाज मडिय़ों में किसानों की खरीफ  की फसल की खरीद सुचारू रूप से करवाने को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

टीम बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि किसानों के साथ गड़बड़ी की जा रही है। सिरसा जिले की सभी मंडी में किसान अपनी नरमा की फसल बेचने के लिए आ रहे हैं। जिसमें फैक्ट्रियों द्वारा खरीद करके तुलाई के समय प्रति क्विंटल काट काटी जा रही है।

 

किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस पर तुरन्त प्रभाव से अंकुश लगाकर किसानों की फसल का पूरा वजन किया जाये। वजन में किसी का प्रकार की कोई कटौती ना की जाये।

अनाज मंडियों में नरमे की खरीद बोली पर होती है, जिस भाव में खरीद होती है, उस भाव में सारे नरमे की तुलाई नहीं होती है। बहाने बनाकर नरमे के भाव में कटौती कर दी जाती है।

 

किसान नेता लखविंद्र सिंह ने कहा कि किसान की जिस भाव में फसल खरीद हुई है, उसकी नरमे की ट्राली उसी भाव में ली जाए, जिससे किसान को आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े।

उन्होंने बताया कि कई कॉटन फैक्ट्रियों के संचालक नरमे की खरीद अनाज मण्डी से न करके अपने व्यापारियों व एजेंटों के मार्फत किसानों से सीधी खरीद करते हैं,

जिसकी वजह किसान को उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है। इस पूरे प्रकरण में मार्किट कमेटी के सम्बन्धित अधिकारीगण भी मिले हुए हंै।

इससे किसान को आर्थिक नुक्सान व सरकार को मार्किट फीस का भी चूना लगाया जा रहा है। इसे तुरन्त प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सीधी खरीद बन्द करके सारी फसल बोली द्वारा खरीद की जाए।

 

किसान नेता ने कहा कि धान की फसल भी मंडियों में आने वाली है, उसमें अधिक नमी के नाम पर किसानों को लूटा जायेगा और अनावश्यक काट काटी जायेगी।

उस पर भी समय रहते मापदण्ड के तहत दिशा निर्देश जारी किये जाएं। फैक्ट्रियों के संचालक किसानों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाते हुए उन्हें लूटने का कार्य कर रहे हैं।

 

http://देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

 

उन्होंने जिला अतिरिक्त उपायुक्त से अनुरोध किया कि किसानों की इन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए सभी मार्किट कमेटी सचिवों को आदेश जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी करें, जिससे किसान के साथ हो रही लूट बंद हो सके।

इस दौरान पर कालांवाली बीकेई प्रधान नथा सिंह झोरड़ रोही, दर्शन सिंह, गुरपिंदर सिंह काहलों मौजूद रहे।

 

 

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी छोडऩे की क्यों दी धमकी

 

राजकीय महिला कालेज व रतिया के  ख़ालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय के बीच सांझा कार्यक्रम

 

मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *