DRUG FREE HARYANA – CYCLOTHONE RAILLY – साइकिल का सिरसा मेंं पहुंचने पर गर्मजोशी से किया गया स्वागत
choptapress.com
16 सितंबर शाम 05 बजे जनता भवन में होगा जनसंवाद कार्यक्रम, CM MANOHAR LAL सुनेंगे जनसमस्याएं
HARYANA में शुरू हुई DRUG FREE हरियाणा साइक्लोथॉन रैली वीरवार को सिरसा जिले में प्रवेश कर गई। एक साईकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम जागरूकता रैली का जगह जगह पर WELCOME किया गया।
CYCLOTHON RAILY फतेहबाद के भट्टू से नहराना में पहुंची। यहां से नाथूसरी चौपटा, लुदेसर, जमाल, वरूवाली द्वितीय, माधाोसिघाना, उमेदपुरा, मैहणाखेड़ा, भुर्टवाला से ऐलनाबाद में पहुंची। कप्तान मीनू टीम ने चौपटा में गर्मजोशी से स्वागत किया।
साईकिल यात्रा – नशा मुक्ति के नाम
नहराना में भाजपा नेता गोविंद कांडा, जगदीश चौपड़ा, रेणू शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, सुरेंद्र आर्य, अजय कुमार सीटीएम, एसडीएम राजेंद्र कुमार, एडशिनल एसपी दीप्ती गर्ग, डीएसपी जगत सिंह मोर ने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथॅन रैली को लेकर प्रदेश भर के युवाओं में खासा जोश व उत्साह है। युवा बढ़चढ़ कर इस साइक्लोथॉन रैली का हिस्सा बन रहे हैं और ड्रग फ्री बनाने की हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण मुहिम को अपना समर्थन दे रहे हैं।
CM कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर स्थित एमडीएलआर कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और नशामुक्त हरियाणा साइक्लोथान-एक साइकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें लोगों से अपील की गई कि सिरसा-हरियाणा को नशा मुक्ति बनाने के लिए साइकिल यात्रा में बढ़चढक़र भाग ले साथ ही जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखे, मौके पर मौजूद विभागाध्याक्षों से उनका समाधान करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर वार्ड से कम से कम 50 साइकिल सवार रैली में शामिल होने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को डयूटी भी सौंपी जो हर वार्ड और गांव में जाकर लोगों को जनसंवाद कार्यक्रम और साइकिल यात्रा को लेकर जागरूक करेंगे।
MDLR कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर,प्रेम कंदोई, अशोक नरूला, श्याम भारती, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, महेंद्र बणीवाला, संजय डेयरीवाला, हरविंद्र सिंह मान, नवदीश गर्ग, हरमंदर सिंह मराड, होश्शिरचंद शर्मा, नवजीवन बांसल, राजू लाड़वाल, विजय बठला, राजू गर्ग प्रेम नगर, हरस्वरूप सिंह, कांता बागडी, मैना देवी, तृप्ता रानी, पप्पू रांझा, नरेश सैनी, नरेंद्र कटारिया, सुभाष चौधरी, आशु कोचर, मोहित जोशी, ठाकुर विजय सिंह, रवि सिंह राणा, भूप सिंंह सैनी एडवोकेट, वरूण छावडा, सुभाष मेहरा, अनमोल मक्कड, संदीप फु टेला, प्रेम लता, उमा वर्मा, रोशनी, रेखा ग्रोवर, मंजीत बेदी,नेहारानी, खुश्बू, कोमल, दीपा, पूजा, वीनारानी, सतपाल बैनीवाल, कमल सेन आदि मौजूद थे। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जल्द ही सिरसा में आने का न्यौता दिया था और सीएम ने इसे स्वीकार करते हुए 16 और
17 सितंबर का सिरसा में कार्यक्रम रखा है।
उन्होंने कहा कि सिरसा युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है, नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से नशामुक्त हरियाणा साइक्लोथान-एक साइकिल यात्रा शुरू की गई है, यह रैली जिला के विभिन्न गांवों से होते हुए सिरसा पहुंचेगी और 17 सितंबर को चौधरी देवीला विश्वविद्यालय परिसर से सुबह 6 बजे मुख्यमंत्री रैली को फतेहाबाद के लिए रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को शाम पांच बजे जनता भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री जन समस्याएं सुनेंगे और सिरसावासियों को विकास कार्यो की सौगात भी देंगे। इसके बाद लोग मुख्यमंत्री के समक्ष सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों और सिरसा नगर में हुए विकास कार्यो का रिपोर्टकार्ड साथ ही उन्हें मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि सिरसा नगर में रिकार्ड विकास कार्य हुए है, पूर्व प्रधान रीना सेठी के कार्यकाल में विकास कार्यो के सारे रिकार्ड ही टूट गए थे।
किसानो को मिला रासायनिक खादों से छुटकारा, अपना रहे ये तरकीब