HARYANA :- सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई रिषभ पर फायरिंग: निशाना चूकने से बच गई जान - Choptapress.com

HARYANA :- सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई रिषभ पर फायरिंग: निशाना चूकने से बच गई जान

SONALI FOGAT
Spread the love

सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई रिषभ पर फायरिंग: निशाना चूकने से बच गई जान
मिर्जापुर जा रहे था छोटू बैनीवाल सोनाली का भाई

भाजपा नेता स्व. सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई रिषभ बैनीवाल पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने फायर कर दिया। इससे निशाना चूक जाने के कारण रिषभ बच गया। घटना के अनुसार बताया जा रहा है

कि रिषभ उर्फ छोटू बैनीवाल ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार शाम को गनमैन के साथ एक कार्य से मिर्जापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वह दर्शन एकेडमी के पास पहुंचा तो सामने दो युवक बाइक के साथ खड़े थे। इन्होंने पिस्तौल निकालकर उन पर फायर कर दिया।

निशाना चूक जाने के कारण रिषभ बच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रिषभ ने बताया कि वह बुधवार शाम को गनमैन के साथ एक काम से मिर्जापुर की ओर जा रहा था। जब वह दर्शन एकेडमी के पास पहुंचा तो सामने दो युवक मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बताया जा रहा है कि रिषभ बैनीवाल को पहले भी धमकी मिल चुकी है। इसके बाद पुलिस ने रिषभ को गनमैन उपलब्ध करवाया था। जब रिषभ पर फायरिंग की गई, इस दौरान गनमैन भी साथ था।

प्रापर्टी डीलर का कार्य करने वाले रिषभ बैनीवाल सोनाली फोगाट की मौत के बाद चर्चाओं में आए थे। उन्होंने सोनाली फोगाट से जुड़े कुछ खुलासे किए थे। चर्चाओं में आने के बाद रिषभ बैनीवाल को धमकी मिल रही थी। इसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी।

उन्होंने अपनी गाड़ी को शहर की ओर मोड़ा तो बाइक वाले एक लड़के ने उसकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। इसके बाद पिस्तौल निकालकर उन पर फायर कर दिया।

रिषभ ने बताया कि निशाना चूक जाने से बच गया। इसी बीच हमलवावर दोबारा से पिस्तौल लोड़ करने लगा तो इसके बाद जैसे ही गनमैन गाड़ी से बाहर निकला।

गनमैन को देखकर दोनों युवक पर चढक़र होकर फरार हो गए। रिषभ उर्फ छोटू बैनीवाल को इससे पहले 21 मई को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। श्याम विहार के पास बाइक पर तीन लड़कों ने उनकी गाड़ी के सामने के बाइक लगाकर धमकी दी

 

 

SANT KAWAR SAHEB- सत्संग इंसान को अच्छे बुरे में फर्क करना सिखाता है, कंवर साहेब

 

SANT KAWAR SAHEB- सत्संग इंसान को अच्छे बुरे में फर्क करना सिखाता है, कंवर साहेब

 

HARYANA :- अलविदा तनाव शिविर में गहन आत्म अनुभूति करवाई, मानसिक तनाव खत्म होता है मन के मालिक बन मन को अपने ऑर्डर में चलाएं: ब्रह्माकुमारी पूनम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *