डॉ. अजय सिंह चौटाला ने ली बैठक - Choptapress.com

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने ली बैठक

AJAY SINGH CHUTALA
Spread the love

राजस्थान के सीकर में जेजेपी की किसान विजय सम्मान दिवस रैली को लेकर जेजेपी मुखिया अजय चौटाला ने ली बैठक

http://देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

 

25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती समारोह होगा आयोजित

 

25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती समारोह को लेकर

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जिला स्तरीय बैठक ली। जेजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सीकर में जयंती समारोह को किसान विजय सम्मान दिवस रैली का नाम दिया। इसकी ऐतिहासिकता व रिकॉर्ड तोड़ होने का सफल मंत्र भी दिया।

 

इस बैठक में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने अपने शासनकाल में न केवल हरियाणा बल्कि भारतीय राजनीति में भी अपना मजबूत पक्ष रखते हुए जनहितैषी निर्णयों को लागू करवाया .

जिससे देश के बुजुर्ग, गरीब, किसान, घुमंतू जाति सहित तमाम वर्गों को लाभ मिल रहा है। अनुसूचित जनजाति के लिए हरियाणा में चौपालों का प्रबंध कर उन्हें समाज में यथोचित सम्मान दिया।

 

चौटाला ने कहा कि इस दौरान सीकर में आयोजित होने वाले इस किसान विजय सम्मान दिवस रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल होकर अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि देंगे और उनके दिखाए कल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।

इस दौरान उन्होंने सिरसा जिले से सीकर जाने वाले हजारों लोगों के जाने व वाहनों के बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था का भी बारीकी से आंकलन किया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ड्यूटियां भी लगाई।

 

डा. चौटाला ने कहा कि हरियाणा की एसजीपीसी के होने वाले चुनावों के संदर्भ में भी पात्रों से आह्वान किया कि वे इन चुनावों में वोट से संबंधित अपने दस्तावेज अवश्य बनवाएं।

डॉ. अजय सिंह चौटाला के संबोधन से पूर्व जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने पार्टी के मुखिया डॉ. अजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठजनों को जिले मेें सीकर रैली के सिलसिले में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि सिरसा जिले की हाजिरी सीकर में चौधरी देवीलाल जयंती पर सर्वाधिक होगी।

उन्होंने आह्वान किया कि जिन भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगी हैं, वे उन्हें पूरी निष्ठा से निभाएं और आमजन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

 

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी के मजबूत होने से हरियाणा में भी इसका सर्कात्मक असर  पड़ेगा। इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व विधायक कृष्ण कांबोज, सर्वजीत सिंह मसीतां, निर्मल सिंह मलड़ी ने भी इस रैली के सिलसिले में अपने अमूल्य सुझाव रखे। मंच संचालन पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने किया।

 

 

सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद कार्यक्रम का स्थान बदला

 

बैंक खाते में बीमा क्लेम की राशि आने पर किसानों के चेहरे पर खुशी

 

हकृवि में 3 दिवसीय किसान मेले का होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *