बाढड़ा हलका के गांवों में विधायक नैना चौटाला का महिलाएं मंगल गीत गाकर करती है गर्मजोशी से स्वागत
दादरी की अनाज मंडी में होने वाली १७ सितंबर की नव संकल्प रैली का न्यौता देने पहुंच रही है विधायक नैना चौटाला
दादरी की अनाज मंडी में होने वाली १७ सितंबर की
![JJP Naina Chautala](http://choptapress.com/wp-content/uploads/2023/09/JJP-Naina-Chautala-300x169.jpg)
नव संकल्प रैली की रैली को लेकर बाढड़ा हलका की विधायक नैना चौटाला गांवों के अंदर न्यौता देने पहुंच रही है। जब गांवों में विधायक नैना चौटाला जैसे ही पहुंचती है। पहले से ही एकत्रित महिलाएं व पुरूष गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। इसी के साथ महिलाएं मंगल गीत गाती है।
महिलाएं के साथ गाए गीत
गांव जेवली में बाढड़ा हलका की विधायक नैना चौटाला जैसे ही गांव में पहुंची। भारी संख्या में महिलाएं गांव के अंदर एकतित्र थी। इसके बाद महिलाओं ने गीत गाकर स्वागत किया।
वहीं विधायक नैना चौटाला भी महिलाओं के साथ गीत व तॉली बजाते हुए साथ देती नजर आई। इसी के साथ ग्रामीणों द्वारा रखी समस्याओं को तुरंत हल करवाने की बात कही।
इसके बाद विधायक नैना चौटाला ने गांव हंसावास खुर्द, चांदवास, धनासरी, जेवली, जगरामबास, हड़ौदा, मांढी पिरानु व बिलायल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग व समस्या भी पूछकर जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।
आपकी आवाज विधानसभा में उठा रही हूं
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि आपकी हर आवाज को विधानसभा में उठाने का कार्य कर रही हूं। आगे भी करती रहूंगी। विधानसभा सत्र के दौरान सोलर धारकों को बिजली कनेक्शन जारी करने व किसानों के मुआवजा की मांग को जोर शोर से उठाया गया।
इस अवसर पर उनके साथ जजपा जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, महिला जिलाअध्यक्ष लक्ष्मी बनोदा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्यान, राजवंती, ऐलनाबाद के हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया, बाढड़ा हलका अध्यक्ष रामफल कादमा, आत्मा सिंह
horoscope:- कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन