JJP:- बाढड़ा हलका के गांवों में विधायक नैना चौटाला का महिलाएं मंगल गीत गाकर करती है गर्मजोशी से स्वागत - Choptapress.com

JJP:- बाढड़ा हलका के गांवों में विधायक नैना चौटाला का महिलाएं मंगल गीत गाकर करती है गर्मजोशी से स्वागत

JJP Naina Chautala
Spread the love

बाढड़ा हलका के गांवों में विधायक नैना चौटाला का महिलाएं मंगल गीत गाकर करती है गर्मजोशी से स्वागत

दादरी की अनाज मंडी में होने वाली १७ सितंबर की नव संकल्प रैली का न्यौता देने पहुंच रही है विधायक नैना चौटाला
दादरी की अनाज मंडी में होने वाली १७ सितंबर की

 

 

JJP Naina Chautala
JJP Naina Chautala

नव संकल्प रैली की रैली को लेकर बाढड़ा हलका की विधायक नैना चौटाला गांवों के अंदर न्यौता देने पहुंच रही है। जब गांवों में विधायक नैना चौटाला जैसे ही पहुंचती है। पहले से ही एकत्रित महिलाएं व पुरूष गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। इसी के साथ महिलाएं मंगल गीत गाती है।

महिलाएं के साथ गाए गीत

गांव जेवली में बाढड़ा हलका की विधायक नैना चौटाला जैसे ही गांव में पहुंची। भारी संख्या में महिलाएं गांव के अंदर एकतित्र थी। इसके बाद महिलाओं ने गीत गाकर स्वागत किया।

वहीं विधायक नैना चौटाला भी महिलाओं के साथ गीत व तॉली बजाते हुए साथ देती नजर आई। इसी के साथ ग्रामीणों द्वारा रखी समस्याओं को तुरंत हल करवाने की बात कही।

इसके बाद विधायक नैना चौटाला ने गांव हंसावास खुर्द, चांदवास, धनासरी, जेवली, जगरामबास, हड़ौदा, मांढी पिरानु व बिलायल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग व समस्या भी पूछकर जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

आपकी आवाज विधानसभा में उठा रही हूं

विधायक नैना चौटाला ने कहा कि आपकी हर आवाज को विधानसभा में उठाने का कार्य कर रही हूं। आगे भी करती रहूंगी। विधानसभा सत्र के दौरान सोलर धारकों को बिजली कनेक्शन जारी करने व किसानों के मुआवजा की मांग को जोर शोर से उठाया गया।

इस अवसर पर उनके साथ जजपा जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, महिला जिलाअध्यक्ष लक्ष्मी बनोदा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्यान, राजवंती, ऐलनाबाद के हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया, बाढड़ा हलका अध्यक्ष रामफल कादमा, आत्मा सिंह

horoscope:- कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन

 

INDIA:- INDIA का नाम भारत करने के समर्थन में आए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ये भी बोले- टीम की जर्सी पर लिखा जाए भारत

 

 

SIRSA:- में आनंद सरोवर आश्रम में शुरू हुआ अलविदा तनाव शिविर, तनाव से मिलेगी मुक्ति जानिए 12 सितंबर तक आयोजित होने वाले अलविदा तनाव शिविर में ये होगा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *