सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है। यह मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। योग रूपी इस महान धरोहर को पूरी दुनिया ने उत्तम स्वास्थ्य व मन को एकाग्र करने के लिए अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज विश्वभर में योग को पहचान मिली है और पूरा विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है।
सांसद ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हाल में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने हिस्सा लिया और योग प्रोटोकॉल के तहत योग क्रियाएं की। डा. किरण ने योग प्रोटोकॉल की क्रियाएं करवाते शरीर के लिए योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने संबोधन में कहा कि योग का जीवन में बड़ा ही महत्व है। योग जोडने का काम करता है। योग से शरीर, मन, बुद्घि व आत्मा को साधा जा सकता है। उन्होंने सभी जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, तनाव मुक्त व अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं भी योग करते हैं, इसलिए ये हमारे लिए प्रेरणादायी हैं कि हम सबको योग के साथ जुड़ते हुए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ही योगाभ्यास करके इसकी सार्थकता सिद्घ नहीं होगी, बल्कि योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन को लाइव दिखाया गया। सीटीएम अजय सिंह ने मुख्यअतिथि को पौधा के रुप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिला आयुष अधिकारी गोपाल गौरी ने सभी स्वागत व आभार किया, जबकि कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुरेंद्र नागर ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, सीडीएलयू के कुलपति डा. अजमेर मलिक, सीटीएम अजय सिंह, रजिस्ट्रार राजेश बंसल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
वसुधैव कुटुम्बकम्ड्ढ, हर घर-आंगन योग विषय पर योग सेमीनार का आयोजन
आयुष विभाग द्वारा अंतरराष्टड्ढ्रीय योग दिवस पर स्थानीय पंचायत भवन में वसुधैव कुटुम्बकम्ड्ढ, हर घर-आंगन योग विषय पर योग सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. कमल किशोर जिंदल, प्राचार्य तेजाराम, भगवान दास सेठी, ने योग और आध्यात्म पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने अपने व्याख्यान में जीवन में योग की महत्ता को विस्तार से बताया।
शारीरिक व मानसिक संतुलन के लिए योग जरुरी रू डा. वेद प्रकाश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐलनाबाद की अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित
एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ऐलनाबाद की अनाज में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने किया। योग प्रशिक्षक संदीप ने योग प्रोटोकॉल की प्रक्रियाएं करवाते हुए स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
एसडीएम ने कहा कि योग का जीवन में बड़ा महत्व है। योग शारीरिक व मानसिक संतुलन के लिए जरूरी है। स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि योग को नियमित तौर पर करें। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों में योग के प्रति रुचि पैदा करें, ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हम योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। योग दिवस पर सभी प्रण लें कि हर रोज करेंगे योग। योग दिवस कार्यक्रम में सीडीपीओ कार्यालय की ओर से योग प्रेरक रंगोली बनाई गई।
इस अवसर पर चेयरमैन रामसिंह सोलंकी, जज अशोक कुमार, डीएसपी वीरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मोहम्मद इब्राहिम, मार्केट कमेटी सचिव बलराज बाना, नगर पालिका सचिव पंकज गुर्जर, आयुष विभाग से डा. संदीप भार्गव, बीईओ सुभाष फुटेला, बीईईओ ऋषि कुमार, एसएचओ सुरेश कुमार, अमीरचंद महता, ग्राम सचिव सोनू सहित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।