इलम चंद इन्सां इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 स्वर्ण पदक - Choptapress.com

इलम चंद इन्सां इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 स्वर्ण पदक

ILAM CHAND INSAN
Spread the love

90 साल के इलम चंद इन्सां ने नेपाल में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 स्वर्ण पदक

उम्र की ढलान के साथ खेल में जवान हो रहा इलम चंद इंसां, दो प्रतियोगिताओं में जीते 7 स्वर्ण पदक

 

हरियाणा में सिरसा जिले के 90 साल के योग खिलाड़ी व कोच इलम चंद इंसां ने एक बार फिर नेपाल में आयोजित हुए नेपाल इंटरनेशनल गेम्स चैंपियनशिप-2023 में योग व एथलीट इवेंट में एक साथ 5 स्वर्ण पदक जीतकर सबको हैरान कर दिया है।

इसी के साथ पलवल में आयोजित हुए नेशनल योगासन स्पोर्ट्स कप 2023-24 में अपने खेल का जलवा बरकरार रखते हुए 2 स्वर्ण पदक हासिल किए है। नेपाल में उन्हें ट्रॉफी, 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया है।

 

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इलम चंद इन्सां ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए बताया कि उसका जीवन सदा इतना खुशनुमा नहीं था।

 

1996 में एक वक्त ऐसा भी आया जब शुगर सहित अन्य बीमारियों ने उन्हें पूरी तरह जकड़ लिया था तथा वह मरने की स्टेज पर पहुंच गया था।

 

इलम चंद इन्सां आगे बताते है कि उस दौर में वह डेरा सच्चा सौदा में आया और पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिला और गुरु मंत्र प्राप्त किया। पूज्य गुरु जी ने मुझे उस भयावह दौर से बाहर निकाला और मेरे अंदर के आत्मविश्वास को जगाया तथा मुझे योग करने के लिए प्रेरित किया।

 

 

उसके पश्चात मैंने कभी पिछे मुडक़र नहीं देखा और आज पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से 700 के करीब मेडल जीत चुका हूं। जिनमें 140 इंटरनेशनल, 250 के करीब नेशनल व 300 से अधिक स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में जीते गए मेडल शामिल है।

 

http://डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

 

 

वयोवृद्ध योगा खिलाड़ी व कोच इलम चंद इन्सां ने बताया कि नेपाल के पोखरा स्टेडियम में नेपाल इंटरनेशनल गेम्स चैंपियनशिप-2023 का आयोजन किया गया।

 

जिसके योग व एथलीट इवेंट में उन्होंने 5 स्वर्ण पदक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि एथलीट के पोल वोल्ट, जैवलिन, डिस्कस इवेंट में उन्होंने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया है।

 

 

इसके अलावा योग में योग निद्रा, शीर्षासन व योग डेमो में भी स्वर्ण पदक हासिल किए है। इसी प्रकार पलवल में 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित नेशनल योगासन स्पोर्ट्स कप 2023-24 ट्रेडिशनल योग व योग डेमो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

 

इसके अलावा पलवल में इलम चंद इन्सां को कोच का अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया है। उन्हें यहां पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।

 

 

 

डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

 

शिक्षा ऋण योजना के तहत 5 फीसद ब्याज दर पर मिलेगी सब्सिडी

 

 

कीड़ाजड़ी तैयार कर कमा रहे हैं लाखों रुपये

 

 

किसान मेले में सरसों के बीज के लिए मारामारी

 

 

किसानों के खरीफ -2020 बकाया मुआवजा अन्य मांगों चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *