AJAB – GAJAB:- क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा के आवास में घुसा गया अजगर, बिना किसी भय के बाहुबली की तरह पकड़ा हाथ में अजगर अजगर ने कई बार किया हमला सोशल मीडिया पर अब वीडियो हो रही है वायरल - Choptapress.com

AJAB – GAJAB:- क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा के आवास में घुसा गया अजगर, बिना किसी भय के बाहुबली की तरह पकड़ा हाथ में अजगर अजगर ने कई बार किया हमला सोशल मीडिया पर अब वीडियो हो रही है वायरल

cricketer
Spread the love

क्रिकेटर के आवास में घुसा गया अजगर, बिना किसी भय के बाहुबली की तरह पकड़ा हाथ में अजगर
अजगर ने कई बार किया हमला सोशल मीडिया पर अब वीडियो हो रही है वायरल

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैकग्ना ने अपने इंटर मीडिया पर चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आवास के अंदर अचानक अजगर घुस आया था। इसके बाद वीडियो में क्रिकेटर पोछे से अजगर को बाहर निकाल रहे है। आपको बता दे कि एक बार के लिए तो ऐसा लगा मानो अजगर अपना शिकार बनाने वाला है।

 

SNAKE
SNAKE

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाडय़िों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा बड़ी ही सावधानी से सफाई के डंडे से अजगर का रेस्क्यू करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है। बाहर निकलने के लिए ग्लेन मैक्ग्रा उसे पकडऩे की कोशिश करते हैं। इस पर कई बार अजगर ने उन पर हमला किया।

क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

GLAN MEGRAH
GLAN MEGRAH

आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अजगर पकडऩे में जीत मिली। मैक्ग्रा ने अजगर को पकडक़र उसे पास की झाडय़िों में छोड़ दिया।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सारा लियोन मैकग्राथ के भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन को सुरक्षित रूप से वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया।

आपको बता दें कि वर्ष 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्ग्रा खेले, 2003 वर्ल्ड कप और 2007 वर्ल्ड कप में विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बने थे। मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 वनडे मैच में 381 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन बार 10 विकेट हासिल किए हैं। ये भी बता दें कि साथ ही 29 बार 5 विकेट लिए हैं।

 

 

 

HARYANA :-जीएसटी का एक्सेस ईडी के दायरे में लाना उचित नहीं है, इससे व्यापारियों में भय का माहौल, बजरंग गर्ग

 

 

BARAHKUMARIES :-  मानव मन इस दुनिया में सुख और शान्ति ढूंढता हुआ थक गया है, ब्रह्माकुमारी पूनम

 

 

HARYANA :- फिर से सक्रिय होगा मानसून, झमाझम होगी बरसात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *