HARYANA :-जीएसटी का एक्सेस ईडी के दायरे में लाना उचित नहीं है, इससे व्यापारियों में भय का माहौल, बजरंग गर्ग - Choptapress.com

HARYANA :-जीएसटी का एक्सेस ईडी के दायरे में लाना उचित नहीं है, इससे व्यापारियों में भय का माहौल, बजरंग गर्ग

business union
Spread the love

हरियाणा: हरियाणा में सरकार व्यापारियों व उद्योगपतियों को दे सभी सुविधाएं बजरंग गर्ग
जीएसटी का एक्सेस ईडी के दायरे में लाना उचित नहीं है, इससे व्यापारियों में भय का माहौल

हरियाणा के सिरसा में मोबाइल रिटेलर्स यूनियन सिरसा के पदाधिकारियों का सम्मेलन एक निजी होटल में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे

और कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा ने की। सिरसा मोबाइल रिटेलर्स यूनियन के प्रधान विमल स्वामी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

मंहगाई की मार

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का छोटा व्यापारी पहले तो मंदी का दौर, मंहगाई की मार, ऑनलाइन की मार इत्यादि से जूझ रहा है।

ऊपर से भ्रष्ट अधिकारियों व सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर लघु उद्योग व व्यापार काफी हद तक बंद हो गए हंै। दूसरी तरफ  केंद्र सरकार ने हाल ही में नया कानून बनाकर जीएसटी को मनी लान्ड्रिग रोकथा,

कानून में लाकर जीएसटी का एक्सेस ईडी को दे दिया है। जिससे व्यापारियों में भय का माहौल है।

अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों द्वारा हर प्रकार का टैक्स जैसे की इंकम टैक्स, एक्साईज ड्यूटी, मार्केट फीस, लाइसेंस फीस आदि ईमानदारी से देने के बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी का एक्सेस ईडी को देना उचित नहीं है।

इसका दुष्प्रभाव यह पड़ेगा की व्यापारी जो व्यापार कर रहे हैं, वह उसे बढ़ाने से डरेगा और बेरोजगार युवा व्यापार में नहीं आएगा। सरकार को चाहिए की बेरोजगारी कम करने के लिए बेरोजगार युवाओं को व्यापार व उद्योग में लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इसके विपरीत सरकार गलत कानून लाकर बेरोजगार युवाओं को व्यापार जगत से दूर कर रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था

और हरियाणा सरकार ने उद्योगों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देनी की घोषणा की थी वह भी एक जुमला सिद्ध होकर रह गया। सरकार को झूठी घोषणा करने की बजाए बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करना चाहिए।

मगर इस सरकार ने नौकरी देने की बजाय रोजगार छीनने का काम किया है। सरकार को व्यापारी व आम जनता के हित में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार को हर प्रकार की सुविधा व्यापारी व उद्योगपतियों को देनी चाहिए, जो सरकार नहीं दे रही है।

व्यापार मंडल सिरसा जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा व प्रदेश उपप्रधान आनन्द बियानी ने व्यापारियों की समस्याओं को बजरंग गर्ग के समक्ष रखा।

इस अवसर पर सिरसा मोबाइल रिटेलर्स यूनियन प्रधान विमल स्वामी, व्यापार मंडल के उपप्रधान आनन्द बियानी, आर्टो मार्केट प्रधान अनिल बांगा, सर्वकार संघ के पूर्व प्रधान सुखविंद्र सोनी, अनाज मंडी पूर्व उपप्रधान कीर्ति गर्ग, व्यापार मंडल प्रदेश सदस्य सुभाष मिढ़ा, मोबाइल रिटेलर्स यूनियन उपप्रधान पवन स्वामी, दिनेश कारगवाल, वीरेन्द्र डावर, महासचिव विनोद मेहता, बंटी, दीपक, विकास मुंजाल, सुभाष, कपिल बजाज, सुमित तनेजा, मनोज रखेजा, संजीव कुमार, अशोक, मोहित भाटिया, देवेंद्र, विवेक, अमित मेहता, जोली, दीपक स्वामी, संजय चावला मौजूद थे।

 

 

BARAHKUMARIES :-  मानव मन इस दुनिया में सुख और शान्ति ढूंढता हुआ थक गया है, ब्रह्माकुमारी पूनम

 

 

HARYANA :- फिर से सक्रिय होगा मानसून, झमाझम होगी बरसात

 

G-20 Delhi:-  विदेशी महमानों की सुरक्षा को लेकर ट्रेन और बस प्रभावित, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

 

HARYANA :- सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई रिषभ पर फायरिंग: निशाना चूकने से बच गई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *