ASIA CUP फाइनल में भारत व श्रीलंका होगी जंग - Choptapress.com

ASIA CUP फाइनल में भारत व श्रीलंका होगी जंग

CRICKET ASIA CUP
Spread the love

एशिया कप फाइनल में भारत व श्रीलंका की 8वीं बार होगी जंग

जानिए मुकाबले से पहले टीम की क्या है रणनीति, भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 19 फाइनल, दोनों ने नौ-नौ बार जीत हासिल की

shubham gill
shubham gill

फाइनल में रहा है श्रीलंका का चौकाने वाला रिकॉड, बढ़ा सकता है भारत की परेशानी

एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो में फाइनल मुकाबला होगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों ने विशेष रणनीति बनाई है। दोनों टीम जीत हासिल करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर रही है।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत व श्रीलंका के एशिया कप का रविवार को 8वां फाइनल होगा। एशिया कप के अतिरिक्त भी दोनों टीमें 12 टूर्नामेंट के फाइनल में भी मुकाबले खेल चुकी है। आपको बता दें कि इसमें वनडे विश्व कप फाइनल, टी-20 विश्व कप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भी शामिल हैं।

 

shadul thakur
shadul thakur

दोनों ने  नौ- नौ बार जीत हासिल की

आपको बता दें कि आईसीसी, एसीसी और ट्राई सीरीज के सभी प्रतियोगिता मिलाकर भारत और श्रीलंका 20वीं बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 19 फाइनल में 9 बार श्रीलंका और 9 ही बार भारत को जीत हासिल हुई है। इनके बीच एक फाइनल बेनतीजा भी रहा है।

आपको ये भी बता दें कि किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और श्रीलंका आखिरी बार 2014 में आमने-सामने हुई थी।  तब बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दोनों के बीच मुकाबला हुआ।

6 अप्रैल 2014 को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 52 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

 

 

बैंक खाते में बीमा क्लेम की राशि आने पर किसानों के चेहरे पर खुशी

 

सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद कार्यक्रम का स्थान बदला

 

जेजेपी मुखिया अजय चौटाला ने ली बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *