SIRSA में कांग्रेस की 30th JULY को होने वाली रैली स्थगित, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा रैली को करना था संबोधित
सिरसा की अनाज मंडी में 30 जुलाई को होने वाली कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान रैली को स्थगित कर दिया गया है। हालात सामान्य होने के बाद रैली की आगामी तिथि निर्धारित की जाएगी।
बता दें कि इस रैली को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा संबोधित करना था। इस रैली को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारी करने में लगे हुए थे।
फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी सैलजा के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश में बाढ़ के कारण पैदा हुए हालातों को देखते हुए इस रैली को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
मदद करें आपदा में
दौलतपुरिया ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव की ओर से सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि आपदा की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद की जाए।
HARYANA : सीडीएलयू की 36वीं बैठक में लिए गये ये अहम फैसले