HEALTH : ये तेल को लगा लिया तो हो जाएंगे आप गंजा - Choptapress.com

HEALTH : ये तेल को लगा लिया तो हो जाएंगे आप गंजा

HAIR
Spread the love

ये तेल को लगा लिया तो हो जाएंगे आप गंजा, देखिए हेयरफॉल रोकने के लिए कौन से तेल है सही
हेयर ऑयल को बार-बार बदलकर लगाने से भी मोटा नुकसान कैसे होता है
बालों के स्टाइल से हर कोई स्टाइल मारते हैं। अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए तरह तरह के स्टाइल मारते हैं। लडक़ी हो या युवा हर किसी की इच्छा होती है कि उसके बाल सुंदर, शाइनी, मजबूत, शाइनी लंबे जाएं, पिछले काफी समय से हेयर फॉल की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है, 20 से 25 वर्ष के युवा के भी बाल तेजी से गिरने लगे हैं, इससे तो उन्हें शादी करने में भी दिक्कतें आती हैं, क्योंकि गंजे युवा को लड़कियां कम पसंद करती है, खासकर लड़कियों को काफी ज्यादा लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है, आज आपको इस परेशानी से बचने के लिए ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आपके बाल सुंदर और स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे।

सवाल क्यों झड़ते हैं बाल

आज आपको सबसे पहले ये बता देते हैं कि झड़ते बालों के पीछे कई बार हमारी खुद की गलती होती है, इस बात का तो पता तब लगता है जब सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है, बालों के टूटने के लिए हमारी अनहेल्दी डाइट तो जिम्मेदार है ही, इसी के साथ साथ में इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि हम सिर पर कौन सा हेयर तेल लगा रहे हैं, हर तेल बालों के लिए अच्छे नहीं होते।  हेयर ऑयल को बार-बार बदलकर लगाने से भी मोटा नुकसान हो जाता है।

यह तेल बालों के लिए नुकसान देना वाला

आपको आज बता दें कि बाजार में मिनरल ऑयल की रेट काफी कम होती है, यही वजह है कि काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह सस्ता तेल का रेट भविष्य में बालों के लिए काफी महंगा साबित हो जाता है, ये स्कैल्प को काफी नुकसान पहुंचातेे हैं, एक बार जड़ें कमजोर हो जाए तो फिर बाल टूटने शुरू हो जाते हैं और इन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. दरअसल मिनरल तेल में केमिकल होते हैं जो स्कैल्प में अब्जॉर्ब हो जाते हैं और विषाक्त पदार्थों को निर्माण कर सकते हैं

ये तेल बालों के लिए अच्छा है

आपको बता दें कि अगर आपको अपने बाल किसी बॉलीवुड स्टार जितने खूबसूरत बनाने हैं तो केमिकल बेस्ड हेयर तेल को छोड़ें और नेचुरल तेल लगना होगा। इसके लिए बादाम का तेल, ऑलिव तेल, कास्टर तेल, सरसों का तेल और नारियल तेल मददगार हो सकता है।

नोट: ये जो जानकारी आपको दी है यहां गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें, इसकी पुष्टि नहीं करता है

 

 

 

 

BOLLYWOOD : गदर 2 व ओएमजी 2 को रजनीकांत की जेलर ने पटखनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *