मौसम : 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ उत्तरी पंजाब से हरियाणा होते हुए उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के निम्न दबाव एरिया तक देखी जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बताया जा रहा है कि यह औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैली है। इससे कल यानि सोमवार को हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में गरज-चमक और 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
जबरदस्त दस्त
बता दें कि मानसून ने पूरी ताकत के साथ हरियाणा ही नहीं उत्तर इंडिया के तमाम मैदानी क्षेत्रों में जोरदार दस्तक दी। उत्तर भारतीय राज्यों के सभी मैदानी क्षेत्रों में सक्रिय बादल अनेक जगह पर झमाझम बरसे। हरियाणा व पंजाब के ज्यादातर क्षेत्रों सहित दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी व मध्य राजस्थान में वर्षा लगातार हो रही है। हरियाणा में करीब 93 प्रतिशत हिस्सा कवर करने के साथ येलो अलर्ट की स्थिति कायम है।