अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ तकड़ा, बाजार में आ गई तेजी
देखिए कितनी हुई बढ़त
सोमवार के दिन रुपया में मजबूती देखने को मिली है। आपको बता दें कि सोमवार को जैसे ही खुला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 82.55 पर खुला था।
इस दौरान देखने को मिला कि इसमें 6 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि सोमवार शाम के समय रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
आपको यह भी बता दें कि वैश्विक बाजार में अमेरिकी डॉलर में भी बढ़ोतरी बरकरार है। सोमवार को इंडिया शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरा निशान पर बंद हुआ आपको यह भी बता देते हैं कि टरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.65 पर खुली। जबकि पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे ऊपर 82.58 पर बंद हुआ।
वहीं आज डे के समय में इकाई ने 82.55 का इंट्रा-डे उच्चतम और 82.65 का निचला स्तर छुआ। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 पर बंद हुआ था।
आपको यह भी बता दें कि विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इसकी बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर में नरमी और निरंतर एफआईआई प्रवाह को वैश्विक बाजारों में जख्म से बचना है।
HARYANA : युवक युवती पर शादी के लिए बना रहा दबाव, कर दी हत्या