हरियाणा एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स ने 10 दिन में मांगें पूरी न होने पर स्टोर के मुख्य द्वार पर लगाएंगे धरना
एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स ने स्टोर अथोरिटीज को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
हरियाणा के सिरसा में एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स सिरसा इकाई के प्रधान किशोर कंबोज, जिला महासचिव गुरलाल ढिल्लों व गोपाल मोहन उपाध्याय सचिव हरियाणा केंद्रीय परिषद के नेतृत्व में स्टोर से संबंधित अपनी मांगों को लेकर डिमांड चार्टर रिमाइंडर के रूप में स्टोर अथॉरिटीज को सौंपा। धरने की अग्रिम सूचना जिला उपायुक्त सिरसा, पुलिस अधीक्षक सिरसा व अधीक्षक अभियंता बिजली बोर्ड व कंट्रोलर का स्टोर्स बिजली बोर्ड को मेल द्वारा भेज दी गई है।
इंजीनियर्स सिरसा इकाई के प्रधान किशोर कंबोज, जिला महासचिव गुरलाल ढिल्लों व गोपाल मोहन उपाध्याय सचिव जूनियर इंजीनियर्स ने बताया कि स्टोर से संबंधित आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सिरसा इकाई ने अपना मांग पत्र जोकि 18 अगस्त को स्टोर अथॉरिटीज को समस्याओं के निवारण के लिए दिया था, जिसमें 15 दिन का समय दिया गया था।
परंतु स्टोर अथॉरिटी द्वारा समस्याओं के निवारण के 20 दिन बीतने के बावजूद भी 8 सितंबर तक भी कोई गौर नहीं किया गया, जिससे सिरसा के बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियरों में भारी रोष है।
इसलिए सिरसा इकाई ने अपना द्वितीय मांग पत्र रिमाइंडर के रूप में स्टोर अथॉरिटी को सौंपा और 18 सितंबर तक अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कहा है यदि 18 सितंबर तक मांगों का कोई हल नहीं हुआ तो डिप्लोमा इंजीनियर्स अपने जिले के सभी साथियों के साथ सिरसा स्टोर के मुख्य द्वार पर धरना लगाएंगे। यह धरना तब तक चलता रहेगा, जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती।
horoscope:- कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन