आशा वर्करों ने करनाल में होने वाली रैली को लेकर बनाई रणनीति, अब ये लिया फैसला
आशा वर्कर रैली मे भारी तादाद मे शिरकत करेंगी
हरियाणा में आशा वर्कर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। आशा वर्करो ने59वे दिन भी धरना जारी 8 अक्टूबर की करनाल रैली के लिए रणनीति बनाई है।
सीटू मजदूरों व खेत मजदूरों की एक मोटी रैली होने जा रही है। जिसमें आशा वर्कर रैली मे भारी तादाद मे शिरकत करेंगी। आशा वर्करो के चल रहे धरने को संबोधित करते हुए वीरवार को धरने की अध्यक्षता दर्शना ने की और संचालन मिनाक्षी ने किया।
आशा वर्कर रैली मे भारी तादाद
हरियाणा के सिरसा की जिला सचिव पिकी ने बताया कि सरकार आशा वर्कर्स का आंदोलन को लंबा खींचने चाह रही है आशा वर्करो के तोडऩा चाहती है.
लेकिन आज के समय में आशा वर्कर जागरूक हो गई है और अपने अधिकारों को जानने लगे हैं प्रदेश की 20000 आशा वर्क र गांव में सरकार की पोल खोलने का कार्य कर रहे हैं आम लोगों को स्वास्थ्य विभाग में जो लोगों को सुविधा सरकार के द्वारा दी जा रही थी।
उन्होंने कहा कि 6 या 7 प्रकार की दवाइयां सरकारी अस्पताल में खिडक़ी पर मिल रही है आगे उनको भी सरकार खत्म करना चाहती है सरकार जो वादे करके सत्ता में आई थी.
हमने भारी बहुमत वोट दे की सत्ता में बिठाया था आज यह सरकार हमारी बात नहीं सुनना चाहती इसको लेकर पूरे प्रदेश की आशा वर्कों में काफी रोष है और आने वाले समय में इसका बड़ा नुकसान सरकार को उठाना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि इसलिए हम सरकार को बार-बार चेताना चाहते हैं कि सरकार समय रहती हुई आशा वर्कर की मांगों को पूरा करें अगर ऐसा नहीं करती है.
तो गांव में आशा वर्कों को भारी भरकम बहुमत मिल रहा है आज़ प्रदेश स्कीम वर्करो विशेष कर आशा वर्करो के साथ वेतन व सुविधाए देने मे बहुत भेदभाव चला हुआ है.
उन्हें मामूली मानदेय दिया जाता है, लेकिन काम एक पक्के कर्मचारी से भी ज्यादा लिया जा रहा है, उनसे इतना काम लिया जाता है कि न दिन की फुर्सत न रात की चैन, भारी भरकम काम से वे हमेशा तनाव मे रहती है।
उन्होंने कहा कि 15-20 वर्षों से कार्य कर रहे है लेकिन उन्हें पक्का न करके हर समय उनपर काम छीने जाने की तलवार लटकी रहती है.
रिटायरमेंट लाभ कोई नही दिया जाता, खाली हाथ घर भेज दिया जाता है, इन्ही सब मुद्दों को लेकर करनाल मे यह रैली की जा रही है।
इलम चंद इन्सां इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 स्वर्ण पदक
डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
शिक्षा ऋण योजना के तहत 5 फीसद ब्याज दर पर मिलेगी सब्सिडी
कीड़ाजड़ी तैयार कर कमा रहे हैं लाखों रुपये