तीसरी बार फिर टूटी शेरांवाली नहर - Choptapress.com

तीसरी बार फिर टूटी शेरांवाली नहर

RIVER
Spread the love

इस फसली सीजन में तीसरी बार फिर टूटी शेरांवाली नहर, फसलों को नुकसान
किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लगाया ये आरोप

सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली शेरांवाली इस फसली सीजन में तीसरी बार फिर से टूट गई। इस बार गांव कैरांवाली व दड़बा कलां के बीच में टूटी है।

नहर टूटने से किसानों की फसल जलमग्न हो गई। इससे किसानों की पक्की फसल खराब हो गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर टूटने पर नहराना हेड से नहर में पानी बंद करवा दिया है।

सौ फीट हुआ कटाव

शेरांवाली नहर कैंरावाली व दड़बा कलां के बीच शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे टूट गई। किसानों ने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। नहर टूटने से करीब सौ फीट कटाव हो गया। इससे किसानों के खेतों में तेजी से पानी जाने लगा।

पुलों की नहीं सफाई

किसानों ने बताया कि नहर में पानी ज्यादा नहीं था। शाहुवाला रोड व चाडीवाल रोड पर बने पुलों में कचरा अटका हुआ है। इससे पानी आगे जाने में परेशानी होती है।

 

यहां सफाई नहीं होने से ही नहर टूटी है। उन्होंने बताया कि यह नहर इस सीजन में तीन बार टूट चुकी है। इससे पहले एक अगस्त को गांव दड़बा कलां के समीप नहर टूटी गई थी।

 

 

http://आशा वर्करों ने करनाल में होने वाली रैली को लेकर बनाई रणनीति

 

इससे किसानों की फसल डूबी गई थी। इसके बाद 28 अगस्त को रूपाना खुर्द के समीप टूटी थी। इस सीजन से तीन बार नहर टूटने से किसानों की फसल पानी के अभाव में खराब हो गई। इससे किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ा।

 

कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल

 

 

आशा वर्करों ने करनाल में होने वाली रैली को लेकर बनाई रणनीति

 

 

इलम चंद इन्सां इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 स्वर्ण पदक

 

 

डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *