सिरसा के शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की खिलाडिय़ों की बदौलत जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक
19वीं एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप
चीन में चल रही 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप के जूनियर महिला वर्ग में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है। जबकि इसी खेल के सीनियर वर्ग में भारतीय टीम की प्रतिभागिता रही है। सीनियर व जूनियर दोनों टीमों में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल व कॉलेज से 6 खिलाड़ी खेेले।
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्राचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां सहित अन्य साथी खिलाडिय़ों व संस्थान के स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। चीन में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप इन लाइन हॉकी के जूनियर वर्ग में चीन ताइपे की महिला टीम प्रथम, चीन द्वितीय व भारत ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
रोलर हॉकी की सीनियर वर्ग में भारतीय टीम की प्रतिभागिता रही है। भारतीय जूनियर इनलाइन हॉकी टीम में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा से अभी, प्रितांशी व सुखनूर ने भाग लिया।
बाकी खिलाडिय़ों में कर्नाटक से प्रजना, चारवी, मनुष्री, सुप्रीथा व तेलंगाना से नंदिता शामिल रही। जबकि इनलाइन सीनियर टीम में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज से सतवीर कौर, सिल्वनीत व असमी शामिल रही।
इस टीम के शेष खिलाडिय़ों में चंडीगढ़ से हर्षीन, योग्या, पंजाब से आशिमा,कुदरत, पूर्णिशा, आंध्रप्रदेश से आकांक्षा, तेलंगाना से फ ातिमा व कर्नाटक से खुशी ने भाग लिया। शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा समय-समय पर बताए गए खेल टिप्स को दिया।
2003 में पहली बार रोलर हॉकी में देश को मिला था ब्रॉन्ज पदक
आपको बता दें कि शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के बच्चों ने 1999 में रोलर हॉकी खेलना शुरू किया और 2003 में हुए एशिया कप में पहली बार भारत की झोली में ब्रॉन्ज पदक आया।
इसके बाद 2005 में सिल्वर और 2007 के एशिया कप में पहली बार भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इन टीमों में अधिकतर खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स व कॉलेज के थे।
अब तक शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थानों के खिलाडिय़ों से बनी भारतीय टीम 6 बार एशिया कप जीत चुके है। इसके अलावा 10 बार रोलर हॉकी के वल्र्ड कप में हिस्सा ले चुकी है। शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान के 5 खिलाडिय़ों को अब तक प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवॉर्ड मिल चुका है, जिनमें 3 खिलाड़ी रोलर स्केटिंग हॉकी के है।
भगवान श्री वाल्मीकि जयंती पर निकाली विशाल शोभायात्राएं
जेआरएफ शोधार्थियों की मांगों को लेकर इनसो ने उठाई आवाज
अनाज मंडियों में इस भाव से बिक रहा है धान
http://दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र ने 4 स्वर्ण सहित जीते 6 मेडल
[…] जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक […]
[…] जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक […]
[…] जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक […]
[…] जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक […]
[…] जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक […]
vurcazkircazpatliycaz.EaJ3saoD5fJK
redrafted xyandanxvurulmus.wtQ5hMdDhYIv