HARYANA : मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की बड़ी कार्यवाही, इस अधिकारी को किया सस्पेंड - Choptapress.com

HARYANA : मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की बड़ी कार्यवाही, इस अधिकारी को किया सस्पेंड

CM HARYANA
Spread the love

SIRSA  के खाद्य एवं आपूॢत विभाग के सहायक अधिकारी संदीप कुमार को किया सस्पेंड
कम राशन देने मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई

सिरसा के प्रेमचंद जैन, डिपोधारक ने सीएम विंडो पर डीएफएससी कम मैनेजर कॉन्फेड पर कम राशन देने की शिकायत की थी। इस पर प्रदेश के सीएम ने कड़ा संज्ञान लिया है।

सीएम ने सिरसा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी संदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सीएम ने संदीप कुमार के खिलाफ सर्विस रुल 7 के तहत करने के भी आदेश दिए हैं।

सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के अनुसार विभाग के सहायक अधिकारी संदीप कुमार ने इस मामले में जानबूझकर देरी की व कई स्मरण पत्र देने के बाद भी उनके द्वारा सरकारी कार्य में रुचि नहीं दिखाई गई।

इसी को लेकर सम्पूर्ण रूप से जिम्मेवार पाया गया और उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।

इसी के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर ने  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव इस मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट 20 जुलाई तक भेजने के निर्देश जारी किए हैं।  सुनिश्चित करें।

सीएम के डीएसओ भूपेश्वर दयाल ने बताया कि प्रेमचंद जैन ने सीएम विंडो पोर्टल पर शिकायत में 2015-16 में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से डीएफएससी सिरसा द्वारा बेहद कम राशन जारी करने के आरोप लगाए थे।

इसके संबंध में 29 अप्रैल 2022 को शिकायत का शीघ्र निपटान करने लिए आदेश जारी किए। विभाग द्वारा मामले में प्रदीप कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, सिरसा की अध्यक्षता में एक जून, 2022 को जांच कमेटी बनाई गई थी, इसमें  संदीप कुमार सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, सिरसा को केंद्र सिरसा रानियां व ऐलनाबाद को रिपोर्ट तैयार करने में मदद के लिए नियुक्त किया गया था।

आपको बता दें कि इस जांच में 19 सितंबर 2022 को प्रदीप कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, सिरसा का तबादला हो गया था। इसके बाद इस जांच की टीम में संदीप कुमार सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण रिपोर्ट जांच भेजनी थी।

मगर कार्यालय के पत्र क्रमांक नि.वि.-2022 / 5471 दिनांक 28 अक्टूबर 2022 नि. वि.-2022 / 5696 15 नवंबर 2022, नि.वि.-2022 / 5742 दिनांक 22 नवंबर 2022, नि.वि.-2023 / 327 दिनांक 24.01.2023 तथा नि.वि.-2023 / 1047 दिनांक 16 फरवरी के द्वारा स्मरण पत्र भेजने बाद भी संदीप कुमार द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं भेजी गई। इसके बाद दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया।

इसके बाद मुख्यालय से प्राप्त पत्र क्रमांक सीएम विंडो- 8-2023/5297 दिनांक 18 अप्रैल 2023 के अनुसार  एटीआर 10 डे के अंदर-अंदर भेजने के लिए सख्त निर्देश जारी की गई थी।

इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *