30 लाख रुपये की हेरोइन सिरसा में पंजाब के जलालाबाद से लेकर आया तस्कर, पकड़ा गया, हिसार, फतेहाबाद तथा आदमपुर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था
सिरसा जिले में जब से एसपी उदय सिंह मीना ने कार्यभार संभाला है। तभी से नशे पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। सिरसा की बड़ागुढ़ा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा -निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपयों की 300 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। पुलिस ने हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी
यहां सप्लाई की जानी थी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित हेरोइन पंजाब के जलालाबाद क्षेत्र से लेकर आया। आरोपित द्वारा हेरोइन को हिसार, फतेहाबाद तथा आदमपुर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की गई है। युवक की पहचान सतवीर सिंह निवासी पींरावाली, जिला हिसार के रूप में हुई है ।
बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ बड़ागुढ़ा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान पन्नीवाला मोटा क्षेत्र में मौजूद थी।
उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर नशा तस्कर को गांव पन्नीवाला मोटा क्षेत्र से काबू किया गया तथा राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
SEEMA HAIDER : अंजू से पाकिस्तान के नसरुल्ला ने प्रेम संबंध होने के दावों को कर दिया खारिज