MBBS छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या - Choptapress.com

MBBS छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

SUCIDE
Spread the love

MBBS छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पेन से लिखा सुसाइड नोट भी मिला

 

हथेली पर लिखा आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी, माई प्रॉमिस

 

MBBS की छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजस्थान के डूंगरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार को हॉस्टल की छठी मंजिल से कूद गई। जानकारी के अनुसार छात्रा भरतपुर जिले की रहने वाली थी।

 

बताया जा रहा है कि छात्रा की हथेली पर मम्मी-पापा को संबोधित करते हुए पेन से लिखा हुआ एक नोट मिला है। जिसमें छात्रा के हथेली पर लिखा था कि आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी माई प्रॉमिस। सॉरी मां-पापा, भाई और रोहित।

 

घटना के बारे में छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के नीचे किसी के गिरने की तेज आवाज आई।  जब सभी दौडक़र आए तो उन्होंने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुधांशी सिंह को नीचे पड़ी हुई मिली।

 

इस दौरान छात्रों की सांसें चल रही थीं। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल के कमरे में अकेली रहती थी। कुछ छात्राओं ने उसे बुधवार सुबह जनरल बाथरूम की तरफ जाते देखा था।

 

 

पुलिस ने जब छात्रा सुधांशी को अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छात्रा के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है। स्वजनों के आने के बाद ही छात्रा की हथेली पर लिखे नोट या सुसाइड करने के बारे में पता चल सकेगा।

 

 

कर्मचारियों की आवाज को लठतंत्र से दबाने का प्रयास कर रही सरकार

http://आशा वर्कर्स का मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

आशा वर्कर्स का मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *