INDIA : पाकिस्तान में गई अंजू के बारे में उसके पिता ने दिया मीडिया में बड़ा बयान - Choptapress.com

INDIA : पाकिस्तान में गई अंजू के बारे में उसके पिता ने दिया मीडिया में बड़ा बयान

#SEEMA HAIDER
Spread the love

पाकिस्तान में गई अंजू के बारे में उसके पिता ने दिया मीडिया में बड़ा बयान
अंजू की शादी पहले भी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी है

भारत से पाकिस्तान गई अंजू के बारे में अब उसके पिता ने भी चुप्पी तोड़ दी है। अंजू के पिता ने पाकिस्तान जाने पर मीडिया में बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

यहां पाकिस्तान गई अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ये भी कहा दिया है कि जैसे ही अंजू पाकिस्तान गई, अब हमारे लिए उनकी बेटी परिवार के लिए मर गई, अंजू के के इस कारनामे पर दुख जताते हुए पिता ने कहा कि अब तो सारे स्वजनों के लिए अंजू मर गई है.

आपको बता दें कि इंडिया की अंजू भी फेसबुक प्यार कायम करने के लिए पाक चली गई, यहां पर उसकी मुलाकात नसरुल्लाह नाम के मुस्लिम युवक से हुई।

इसी को लेकर अब अंजू के पिता का बयान आया है कि जैसे ही अंजू इंडिया से पाकिस्तान गई, वैसे ही वह स्वजनों के लिए मर गई, पिता थामस ने कहा कि सारे स्वजनों के लिए अंजू अब मर चुकी है, प्रसाद थॉमस ने आगे कहा कि अब अंजू को इंडिया में आने का कोई अधिकार नहीं है, अगर अंजू भारत आती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।

गलत किया अंजू ने

प्रसाद थामस ने कहा है कि अंजू ने जो भी काम किया वो गलत है और इस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को सजा देनी चाहिए, आपको बता दें कि अंजू की शादी हुई है, उसके दो बच्चे भी हैं, राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दो बच्चों को छोडक़र पाकिस्तान चली गई, अब बच्चों पर अंजू का कोई हक नहीं है,  पिता गया प्रसाद ने कहा कि भारत एक सम्मानित देश है, बेटी कृत से वे शर्मिंदा हैं और इसके लिए उन्होंने सरकार से माफी मांगी है,

पति से भी बोला अंजू ने झूठ

अंजू के पति अरविंद कुमार ने बताया कि पाक अंजू गई। अंजू ने घर से जाने से पहले कहा था कि वह जयपुर अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है. इसके बाद वॉयस कॉल पर इस बात की जानकारी दी कि वह लाहौर में है. पति ने आगे कहा कि उसे ये नहीं पता कि अंजू लाहौर कैसे गई और इसके लिए उसके पास वीजा या अन्य जरूरी सामान कहां से आया।
(इनपुट– एजेंसी)

 

 

HARYANA : शेरांवाली नहर पर किसान के साथ मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *