SIRSA : विनीत पटीर ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड - Choptapress.com

SIRSA : विनीत पटीर ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

#POWER LIFTING
Spread the love

सिरसा के विनीत पटीर ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

 सिरसा के होनहार युवक व आईआईएम लखनऊ में एमबीए के विद्यार्थी विनीत पटीर ने पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर   सिरसा का नाम रोशन किया है।

विनीत पटीर आईआईएम लखनऊ में एमबीए का दूसरे वर्ष का छात्र है व सिरसा के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पटीर का पुत्र है।  बता दें कि इससे पहले विनीत पटीर ने बीती जनवरी माह में कोलकाता में आयोजित विभिन्न आईआईएम संस्थानों के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता में पॉवर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था।

विनीत पटीर अब आगामी जनवरी माह में बेंगलुरू में अंतर्राज्यीय सस्थानों की प्रस्तावित खेल प्रतियोगिता में आईआईएम लखनऊ की ओर से प्रतिनिधित्व करेगा।

विनीत पटीर की इस उपलब्धि पर इनेलो प्रधान महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला, सिरसा के पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व विधायक व भाजपा नेता बलकौर सिंह, मेघवाल सभा के जिलाध्यक्ष रामनारायण मेघवाल, डॉ. अंबेडकर शिक्षा समिति के हंसराज, जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने खुशी प्रकट करते हुए शुभाशीष दी है।

उधर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भाटिया, बलजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह पन्नीवालिया, प्रभुदयाल, सुरेंद्र सरदाना पत्रकार ऐलनाबाद, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, रविंद्र बाल्यान एडवोकेट सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी बधाई दी है।

फोटो :-गोल्ड मेडल के साथ विनीत पटीर।

 

 

 

GHAGHER RIVER : पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचा घग्घर नदी का पानी, जानिए कहां पर पानी का कितना स्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *