HARYNA : ईडी का सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के गुरुग्राम में आवास और कार्यालय में छापा - Choptapress.com

HARYNA : ईडी का सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के गुरुग्राम में आवास और कार्यालय में छापा

KANDA
Spread the love

ईडी का सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के गुरुग्राम में आवास और कार्यालय में छापा
कई प्रमुख दस्तावेज जब्त, कुछ समय पहले एयरहोस्टेस सुसाइड केस से बरी हुए थे विधायक

हरियाणा में सिरसा के मौजूदा विधायक व पूर्व गृह राज्यमंत्री मंत्री गोपाल कांडा के गुरुग्राम स्थित आवास व कार्याल पर ईडी ने बुधवार को छापा मारा। बताया जा रहा है कि विधायक गोपाल कांडा की एयरलाइंस कंपनी एमडीएलआर के कार्यालय और आवास पर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख दस्तावेज जब्त किए। पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात है।

सिरसा के विधायक गोपाल कांडा

आपको बता दें कि सिरसा के मौजूदा समय में गोपाल कांडा विधायक है, इसी के साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया हैंं। हरियाणा में बीजेपी और जजपा की सरकार को वह बाहर से समर्थन दे रहे हैं। उनके छोटे भाई गोविंद कांडा भाजपा में शामिल है। वह ऐलनाबाद विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही गोपाल कांडा बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस से बरी हुए हैं। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी। उस समय बाद से कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्रीपद मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। अब अचानक केंद्रीय एजेंसी ईडी की रेड पड़ गई। फिलहाल विधायक कांडा व ईडी की तरफ से इस रेड को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

70 करोड़ के मालिक कांडा
आपको बता दें कि विधायक गोपाल कांडा करोड़पति हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार गोपाल कांडा के पास करीब 70 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। सिरसा में उन्होंने अपना महल बनवा रखा है जिसके अंदर हेलिकॉप्टर उतरने तक की सुविधा उपलब्ध है। इस महल की कीमत करोड़ों में है।

 

 

HARYANA : लिपिकीय वर्ग की हड़ताल 35वें दिन जारी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *