HARYANA : लिपिकीय वर्ग की हड़ताल 35वें दिन जारी रही - Choptapress.com

HARYANA : लिपिकीय वर्ग की हड़ताल 35वें दिन जारी रही

clerk
Spread the love

Chopta press, New Delhi

हरियाणा: लिपिकों ने लिया फैसला, जब तक सरकार हमारा हक 35400 नहीं देती, काम पर नहीं आएंगे.  लिपिकीय वर्ग की हड़ताल 35वें दिन जारी रही

हरियाणा में लिपिक कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। कर्मचारियों ने बुधवार को फैसला लिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, कार्य पर नहीं आएंगे। इससे पहले भारतीय मजदूर संघ से संबंधित क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिकीय वर्ग की हड़ताल 35वें दिन जारी रही। 35वें दिन भूख हड़ताल पर जिला प्रधान गौरव बजाज, आइटीआई से जोनल प्रधान कपिल शर्मा, यूएलबी सिरसा से दिनेश पारीक व प्रदीप तथा यूएलबी ऐलनाबाद से पवन पाल बैठे।

नारेबाजी से गुंजा पंडाल

लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे लिपिकों ने बीएमएस की क्या पहचान, त्याग, तपस्या और बलिदान, बीएमएस अमर रहे, देशहित में करेंगे काम, काम का लगे पूरा दाम के नारों से पंडाल को गुंजायमान कर दिया। जिला प्रधान गौरव बजाज ने कहा कि जब तक सरकार हमारा हक नहीं दे देती, तब तक हम कार्य पर नहीं जायेंगे। एसोसिएशन की एकमात्र मांग केवल 35400 है। सरकार हमारे कार्य की समीक्षा के आधार पर हमें वेतनमान दें।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सिर्फ और सिर्फ 5 कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ रहे हंै, लेकिन सरकार का नजरिया नहीं बदला और सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो जिले का सभी लिपिकीय कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगा और इस दौरान किसी कर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर सरकार व प्रशासन जिम्मेवार होंगे।

उन्होंने कहा कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सरकार हमारी मांग की तरफ  कोई ध्यान नहीं दे रही है। गूंगी व बहरी सरकार को जगाने के लिए कर्मचारियों को आंदोलन तेज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती है, तब तक लघु सचिवालय में कोई भी कार्य नहीं होगा। बीएमएस के जिला मंत्री सुरेश कुमार ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया और एकजुटता से संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। वहीं चौकीदार यूनियन ने भी धरने को समर्थन दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सलाकार प्रभु गोदारा, जिला कॉर्डिनेटर राजेश भारद्वाज, सज्जन गोदारा, प्रमोद ढिल्लो, अमित बंसल, संदीप कोटली, राजेश भुक्कल, प्रमोद कंबोज, बहादुर सिंह, दिनेश धामू, सरोज, रेणुबाला, पिंकी, सुमन, मनप्रीत, पवन कुमारी, सुमन, कृष्णा, रीतू रानी, रामसिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश सुथार, महेंद्र, राजीव, रायचंद, रमेश चंद्र, दीपक सिंह, मोहनलाल सुथार, सतपाल सुथार, सुनील कुमार, सुखविंद्र कौर मौजूद रहे।

 

 

 

 

धनु :- बड़ों से वाद-विवाद न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *