Rai Singh Klawat, Chopta Press
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए चोरी कर लिया डॉग, मालिक ने रखा एक लाख रुपये इनाम
आरोपी को पता चलने पर फोन करके कहा आपका बच्चा ले जाओ
जयपुर के अंदर ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। जयपुर में डॉग का ट्रेनर जब उसे घुमा रहा था। इसी दौरान दो युवक सेल्फी लेने के बहाने उसे गाड़ी में चोरी करके ले गये। इसके बाद आरोपियों को पता चला कि पुलिस उन्हें ढूंढ रही है तो उन्होंने डॉग के मालिक को कॉल किया। इसके बाद कहा कि आपका बच्चा ले जाओ।
दरअसल क्या हुआ कि जयपुर के मालवीय नगर के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाली अनिता जोटवानी ने 23 अगस्त को मालवीय नगर पुलिस थाना शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में कहा कि उसके पास दो डॉग (बच्चे) हैं, जिनके नाम पॉपकॉर्न और स्वीटकॉर्न हैं। उनका स्वजन दोनों डॉग को बच्चों की तरह मानते हैं।
उन्होंने कहा कि इन दोनों डॉगी की देखभाल के लिए रंजीत यादव नाम का डॉग ट्रेनर भी रखा हुआ है, जो प्रतिदिन उन्हें घुमाने घर से बाहर लेकर जाता है। इसी 23 अगस्त को भी रंजीत दोनों को बाहर घुमा रहा था, लेकिन जब घर लौटा तो एक डॉगी पॉपकॉर्न उसके पास नहीं था।
बोले सेल्फी लेनी है
इसके बाद जैसे वह घर आया तो ट्रेनर के पास अपने बच्चे को नहीं देख सोनिया भड़क गईं। इसी दौरान रंजीत ने बताया कि घर के आगे दोनों डॉग को घुमा रहा था तो इसी दौरान कार में 2 युवक आए। उन दोनों शराब के नशे में थे। इनमें से एक गाड़ी से नीचे उतरा और कहने लगा कि वह पॉपकॉर्न और स्वीटकॉर्न को जानते हैं।
इसके बाद कार में बैठकर सेल्फी लेने की बात कही। तभी वे कार में पॉपकॉर्न को लेकर फरार हो गए। मालवीय नगर थाना पुलिस ने ट्रेनर रंजीत यादव को डॉग चोरी के शक में डिटेन कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा था कि कार में लेकर भाग रहे शख्स ने बड़े आराम से रंजीत से पॉपकॉर्न को अपने हाथ में लिया था।
जबकि रंजीत ने उसका कोई विरोध ही नहीं किया। पुलिस पूछताछ में ट्रेनर रंजीत ने बताया कि दोनों को घुमा रहा था तो एरिया के कई युवक अक्सर उन्हें अपने हाथों में लेकर अपनी सेल्फियां लेते थे और थोड़ी देर बाद वापस लौटा देते थे।
एक लाख रुपए देने का किया ऐलान
सोनिया जोटवानी ने बताया कि वह और उनका परिवार स्वीटकॉर्न और पॉपकॉर्न को अपने बच्चों की तरह मानती हैं। पॉपकॉर्न की चोरी के बाद उनकी फेमिली का एक पल भी गुजार पाना मुश्किल हो रहा था। इसी को लेकर चार दिनों तक परिवार ने कुछ खाया-पीया नहीं। रो-रो कर हाल बुरा हो गया था। इंटरनेट मीडिया से लेकर सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो शेयर किए ताकि पॉपकॉर्न मिला जाए।
इसी को लेकर डॉगी के मिसिंग का एक ऐड छपवाया और इनाम की घोषणा की। जो पॉपकॉर्न को ढूंढकर लाएगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके पोस्टर जारी होने के बाद पुलिस ने भी पॉपकॉर्न को तलाश करना शुरू की।
इसके बाद आया अनजान नंबर से फोन
सोनिया जोटवानी ने बताया कि अचानक एक नंबर से कॉल आया और कहा कि मैडम आपका पॉपकॉर्न मेरे पास है।
इसके बाद पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो कहा कि मैं उस दिन शराब के नशे में था। कई दिन पहले यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान मेरी गर्लफ्रेंड की नजर पॉपकॉर्न पर पड़ गई। यह उसे बहुत पसंद आ गया था।
अपनी गर्लफ्रेड को खुश करने के लिए पॉपकॉर्न को ले गया। जब पता चला कि ये डॉग नहीं। आपके लिए बच्चा है तो मेरी गर्लफ्रेंड ने तय किया कि हमे इसे लौटाना चाहते हैं। इसके बाद कहा कि महाराणा प्रताप सर्किल से आप उसे ले जाएं और फोन काट दिया।
सोनिया ने बताया कि यह जानकारी मिलते ही तुरंत महाराणा प्रताप सर्किल पर पहुंची। इधर-उधर देखा तो एक कोने में उसे पॉपकॉर्न बंधा हुआ दिखाई दे दिया। जब उसे खोला तो वो मुझसे लिपट गया।
Health :- लीवर को कैसे रखे हल्दी