हरियाणा में सिरसा सहित इन 5 जिलों के जमीन मालिकों के आए दिन अच्छे - Choptapress.com

हरियाणा में सिरसा सहित इन 5 जिलों के जमीन मालिकों के आए दिन अच्छे

LAND
Spread the love

हरियाणा में सिरसा सहित इन 5 जिलों के जमीन मालिकों के आए दिन अच्छे

 

हरियाणा प्रदेश में नई नई सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लोगों को फायदा मिलेगा। अब हरियाणा सरकार हर एक जिले को एक-दूसरे से जोडऩे के लिए कई नये राजमार्गों का निर्माण करती रहती है।

 

जिससे आमजन को आसानी और सुविधापूर्वक मिल सके। इन राजमार्गों के निर्माण से आमजन के समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होती है।

आपको बता दें कि अब हरियाणा सरकार की ओर से एक और नये हाईवे तैयार किया जा रहा है, सडक़ कहां से गुजरेगी यह अभी तय नहीं हुआ है।

 

नये फोरलेन हाईवे के लिए सरकार जमीन करेगी अधिग्रहण, ये रहेगा रूट मैप

 

इसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है। इससे जहां भी सडक़ गुजरती है और आमजन के लिए सबसे आसानी से पहुंच योग्य है, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संरेखण को मंजूरी देगा। दिल्ली-पानीपत हाईवे का निर्माण कार्य अंत तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। इससे अब उन्हें पूरी दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वह अब आसानी से पानीपत पहुंच सकेंगे।

आपको बता दें कि यह राजमार्ग जींद के लगभग 17 गांवों से होकर गुजरेगा और 3 राष्ट्रीय राजमार्गों और दो प्रदेशों राजमार्गों को भी जोड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग सिरसा, करनाल, पानीपत, हिसार, जींद, हिसार, फतेहाबाद जिलों के गांवों से होकर गुजरेगा। इससे व्यक्तियों को काफी सुविधा मिलेगी।

 

http://धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सियासत को लेकर दे दिया बड़ा बयान

 

यह राजमार्ग सिरसा जिले के गांव चौटाला से शुरू होता है, जींद जिले के 3 ब्लॉकों से होकर गुजरता है और पानीपत में नए बस स्टैंड पर खत्म होता है। पानीपत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग भी शीघ्र स्वीकृत होगा।

इस हाईवे के बनने से विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। इस हाईवे के निर्माण में करोड़ों रुपये की लागत आएगी. पंजाब की ओर से प्रवेश करने के बाद उजाला, नरवाना, उचाना गांवों के लोगों को पानीपत और आगे देहरादून तक का रास्ता आसान हो जाएगा।

 

पशु परिचारक के 5934 पदों पर निकली भर्ती

 

 

कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल

 

 

केजरीवाल सरकार का अहम फैसला

 

सिरसा में मेला पीरां दां में कव्वालों ने बांधा समां

 

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सियासत को लेकर दे दिया बड़ा बयान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *