पशु परिचारक के 5934 पदों पर निकली भर्ती - Choptapress.com

पशु परिचारक के 5934 पदों पर निकली भर्ती

#JOBS
Spread the love
दसवीं पास के लिए राजस्थान में पशु परिचारक के 5934 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन किया गया जारी
जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया के बारे मेंअगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो राजस्थान के अंदर पशु परिचारक के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान पशु परिचारक 5934 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी हुआ है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पशु परिचारक के 5934 पदों की भर्ती होगी। लेकिन राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम 1978 में संशोधन करके इसका नेम पशु परिचारक कर दिया गया है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे।आपको बता दें कि कि भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है। इसके लिए  लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 अक्टूबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निर्धारित समय सीमा में भरना होगा। निर्धारित समय सीमा के बाद में किसी भी तरह की आवेदन पुरम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल रखी गई है। जबकि आवेदन कर्ता के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।

इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार पर मानकर की जाएगी। आयु की गणना भर्ती के अधिकारी नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी। इसी के साथ साथ राजकीय नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए किसी बोर्ड के अंक तालिका या जन्म प्रमाण पत्र को अवश्य सलंग्न करें।

ये शैक्षणिक योग्यता

आपको बता दें कि राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता पहले 8वीं पास रखी गई थी जैसे जिसे अब बढ़ाकर दसवीं पास रखी गई है। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *