RAJSTHAN : BHADRA में रेलवे स्टेशन के समीप खुला है अब ये नया होटल KING SPICE - Choptapress.com

RAJSTHAN : BHADRA में रेलवे स्टेशन के समीप खुला है अब ये नया होटल KING SPICE

#HOTEL
Spread the love

भादरा के अब इस होटल में बेहतर सुविधा, 499 रुपये में मिलेगा कमरा
रेलवे स्टेशन के समीप खुला है अब ये नया होटल

राजस्थान के भादरा में अब नया होटल खुला है। इसमें आने वाले लोगों को होटल के अंदर बेहतर सुविधा मिलेगी। इस होटल का नाम है किंग स्पाइस। इस होटल की सबसे खास बात ये भी है कि इस होटल में 499 रुपये के अंदर एसी रूम मिलेगा।

खाने की बेहतर सुविधा

होटल के संचालक प्रेम सहारण व विकास सहारण ने बताया कि होटल के लोगों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। होटल में खाना बनाने से लेकर परोसन तक साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है।

हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों को बेहतर सुविधा देने का है।

ये सुविधा है होटल

होटल संचालक प्रेम सहारण ने बताया कि होटल में सभी कमरे एसी है, पार्टी हाल, निशुल्क वाईफाई की सुविधा दी जाती है।

 

 

 

GITIKA SUCIDE CASE : गोपाल कांडा ने ये भी कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *