जब गरीबों के बैंक खाते में पहुंचे 2-2 लाख रुपये, जानिए बाद में क्या हुआ
BANK का रुख किया और पैसे निकालने में जुट गए
ODISA news आज के समय में बैंक खाते के अंदर राशि होना बहुत जरूरी है। जिससे जरूरत पडऩे पर राशि निकाल सके। जब बैंक खाते में अचानक पैसे आने का SMS आ जाए
तो फिर लोगों के खुशी का ठिकाना भी नहीं रहता है। अगर आपके खाते में अचानक लाखों रुपये आ जाएं तो भला आप सबसे पहले क्या करेंगे। जाहिर है कुछ व्यक्तिएटीएम की ओर भागेंगे और जितनी लिमिट होगी।
आपको बता दें कि इसके बाद पैसेे निकालने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरी ओर एक जागरूक व्यक्ति होने के नाते कुछ लोग सीधे कस्टमर केयर को फोन लगाकर पड़ताल करेंगे।
कि इतनी मोटी रकम खाते में कहां से आई है। यह सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ओडिशा के एक शहर में जब एक ही बैंक में अकाउंट रखने वाले लोगों के खाते में अचानक पैसे जमा होने के संदेश आने लगे तो लोगों ने सीधे बैंक का रुख किया और पैसे निकालने में जुट गये।
इसके बाद जब अजीबो गरीब घटनाक्रम सामने आया ओडिशा के केंद्रपाड़ा स्थित ओल ब्लॉक में बने ओडिशा ग्राम्य बैंक में, यहां पर बैंक खोलने से पहले खाताधारकों की भीड़ लगी गई।
अपने खाते से पैसा निकालने आए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी के खाते में 30 हजार तो किसी के खाते में 2 लाख रुपये तक जमा कराए गए थे। नोटबंदी के दौरान लगी कतार जैसा नजारा देखकर ओडिशा ग्राम्य बैंक के मैनेजर भी हैरान व परेशान नजर आया।
तीन सौ बैंक खातों में पहुंची रकम
इसके बारे में बैंक के मैनेजर ने बताया कि हमने 300 खातों की जांच की है। जिन लोगों के खाते में पैसे आए हैं वो 30000 से लेकर दो लाख रुपये तक हैं। आखिर ये पैसे कहां से आए हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये पैसे किसने और क्यों इन खातों में जमा कराए हैं।
आपको बता दें कि यह बैंक भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा में बेहद प्रसिदध् है। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार इसकी करीबन 550 शाखाएं और 155 ATM है। यहां करीब 2300 से ज्यादा लोग कार्य करते हैं। वहीं 55 लाख से अधिक खाताधारकों की जमा पूंजी उनके पास सुरक्षित है।