अजय – गजब : किसान के खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
अभी तक आपने सोना-चांदी या अन्य कीमती सामान की चोरी सुनी होगी
टमाटर आजकल काफी चर्चा में है, क्योंकि टमाटर की कीमत सेब से भी तेज हो गई है। देशभर में टमाटर के रेट 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गए हैं। कई प्रदेश में तो टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक हो गये हैं।
टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक में ऐसा मामला एक मामला सामने आया है।
यहां पर किसान के खेत से चोर टमाटर चोरी कर ले गये। अभी तक आपने सोना-चांदी या अन्य कीमती सामान की चोरी सुनी होगी। आरोप है कि चोरों ने किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर ले गये।
ये बताई टमाटर की कीमत
बताया जा रहा है कि टमाटरों की चोरी की घटना 4 जुलाई रात्रि की है। किसान धरनी ने बताया कि उसके खेत से चोरों ने कई किलों टमाटर चोरी कर ले गये। चोरी किए गये टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
बताया जा रहा है कि टमाटरों की चोरी की घटना 4 जुलाई रात्रि की है। किसान धरनी ने बताया कि उसके खेत से चोरों ने कई किलों टमाटर चोरी कर ले गये। चोरी किए गये टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
धरनी ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल तोडऩे के बाद बाजार में बेचने की तैयारी थी। इसी बीच चोरों ने टमाटर चोरी कर ले गये।
पुलिस को दी शिकायत
टमाटर चोरी होने की घटना के बाद धरनी ने टमाटर चोरी की शिकायत पुलिस को दी। धरनी ने बताया कि उसे सेम की फसल में नुकसान हुआ था, अभी ऋण लेकर टमाटर की फसल उगाई थी।
टमाटर चोरी होने की घटना के बाद धरनी ने टमाटर चोरी की शिकायत पुलिस को दी। धरनी ने बताया कि उसे सेम की फसल में नुकसान हुआ था, अभी ऋण लेकर टमाटर की फसल उगाई थी।
चोरों ने टमाटर चोरी के बाद उसकी फसल भी नष्ट कर दी। इसकी हलेबीडु पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।