उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - Choptapress.com

उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

INDIAN RAIL
Spread the love

हिसार से राजस्थान के उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, खाटू श्याम जाने वालों को भी मिलेगा फायदा

यहां से होकर गुजरेगी ट्रेन

 

 

हरियाणा के हिसार से राजस्थान के उदयपुर के बीच एक तरफा विशेष ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से यात्रियों को फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि यह ट्रेन रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। इससे खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

 

KHATU SHYAM JI

 

यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन हिसार से वाया भिवानी, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा से उदयपुर के बीच चलेगी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार–उदयपुर स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04707, हिसार–उदयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 22 अक्टूबर 23, रविवार को हिसार से 03.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

 

 

आपको बता दें कि यह रेलसेवा मार्ग में सातरोड़, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मावली  व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेल सेवा में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

 

 

 

राजस्थान में 143 करोड़ रुपये की पकड़ी गई अवैध सामग्री

हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे

http://हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दी चेतावनी

कोहली का शानदार शतक, भारत जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *