तूसी किने पंजाबी ग्रैंड फिनाले - Choptapress.com

तूसी किने पंजाबी ग्रैंड फिनाले

TUSI KINNE PUNJABI HO
Spread the love

तूसी किने पंजाबी हो के ग्रैंड फिनाले में पहुंंचा रोडवेज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुखदर्शन सिंह का परिवार

 

choptapress.com

 

हरियाणा के सिरसा मेें रोडवेज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त शहर निवासी सुखदर्शन सिंह और उनके परिवार ने पीटीसी पंजाबी के शो ‘तूसी किने पंजाबी हो?’ का सेमी फाइनल जीत कर ग्रैंड फिनाले में पहुंचे हैं। इस शो की विजेता राशि पांच लाख रुपए है।

 

tusi kine punjabi ho
tusi kine punjabi ho

 

आपको बता दें कि सुखदर्शन सिंह सिरसा में रोडवेज विभाग में इंस्पेक्टर है उनका परिवार पीटीसी पंजाबी पर एक शो जिसका नाम तूसी किने पंजाबी हो में भाग लिया, जिसमें उनके साथ पत्नी अमन लवली मोंगा और डा. राजेश असीजा और उनकी पत्नी डा. पूनम असीजा ने भाग लिया।

 

बता दें कि कार्यक्रम के शुरूआत में 32 प्रतिभागी  थे, जिसके बाद 16, फिर 8, फिर 4 इस तरह से सुखदर्शन सिंह के परिवार के 4 सदस्य ग्रैंड फिनाले में पहुंच गए। ग्रैंड फिनाले का 16 सितंबर को पीटीसी पंजाबी पर टेलीकास्ट होगा।

 

सुखदर्शन सिंह ने बताया कि तूसी किने पंजाबी हो प्रोग्राम के फस्र्ट राउंड में जल्दी फाइव में 5 प्रश्न फिर, सेकिंड राउंड में किस्मत दा चकर में जो भी टास्क आता वो करना होता है, फिर थर्ड राउंड संभल-संभल के खेड़ में गेम, चौथे राउंड में बीट दा बॉम्ब और फिर लास्ट राउंड वीरसा राउंड जिस में जॉइंट पंजाब के बारे में गुरु साहिबान के या जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हंै।

 

सिरसा के डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने सुखदर्शन सिंह व उनके परिवार को ग्रैंड फिनाले में पहुंचने पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पृथ्वी सिंह चाहर ने सुखदर्शन सिंह के परिवार को अग्रिम बधाई देते हुए ग्रैंड फिनाले जीतने की शुभ कामनाएं भी दी

 

चलती कार में आग लगने से बचने के लिये रखें ये सावधानी व बचाव

 

 

बहुत स्पैशल रहने वाली है बॉलीवुड एक्ट्रेस व राज्यसभा सांसद की शादी

 

जाने क्या कहते है आपके सितारे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *